Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में एक संत की हार्ट अटैक से मौत, 3 हजार मरीजों का चल रहा इलाज, भीड़ ज्यादा होने की वजह से बढ़ी मुसीबत...

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के शाही स्नान के पहले दिन बड़ी संख्या में लोगो ने डुबकी लगाई. इस दौरान ठंड के चकते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. जहां हार्ट अटैक से एक संत की मौत हो गई हैं.

Update: 2025-01-14 09:17 GMT
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में एक संत की हार्ट अटैक से मौत, 3 हजार मरीजों का चल रहा इलाज, भीड़ ज्यादा होने की वजह से बढ़ी मुसीबत...
  • whatsapp icon

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले का आगाज हो चूका हैं. इसकी के साथ बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज इस महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे हैं. भीड़ ज्यादा होने की वजह से भक्तों को काफी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा हैं. वही अब इस महाकुंभ से एक दुखद खर भी आ गई हैं. जहां हार्ट अटैक से एक संत की मौत हो गई हैं.

महाकुंभ के शाही स्नान के पहले दिन बड़ी संख्या में लोगो ने डुबकी लगाई. इस दौरान ठंड के चकते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. इस ठंड में शाही स्नान के चलते सोमवार के दिन मेला क्षेत्र के केंद्रीय अस्पताल और अन्य चिकित्सा केंद्रों में 3000 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे. और इसी बीच 85 वर्षीय अर्जुन गिरि को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें एसआरएन अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ठंड भी लगातार बढ़ते जा रही हैं. और ऐसे में महाकुम्भ में शाही स्नान भी शुरू हो गया हैं. महाकुम्भ का मेला 12 सालों में एक बार लगता है और इस बार का महाकुम्भ का संयोग तो 144 सालों बाद हुआ हैं. जिसकी वजह से कोई भी भक्त ये मौका छोड़ना नही चाहते. जिसके चले लोग बड़ी तादाद में प्रयागराज के महाकुंभ में शाही स्नान के लिए पहुँच रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक सोमवार रात केंद्रीय अस्पताल में करीब 20 मरीज भर्ती रहे इसमें देशन करने आये श्रद्धालु और अग्निशमन विभाग के कुछ सिपाही भी शामिल थे. वहीं इस दौरान जरूरतमंद मरीजों कि सुविधा के लिए देर रात तक केंद्रीय अस्पताल और एसआरएन अस्पताल के एंबुलेंस का संचालन होता रहा.

Tags:    

Similar News