LPG Cylinder Price Hike:: मार्च के पहले दिन लगा झटका, महंगा हुआ LPG सिलेंडर, नई कीमतें आज से ही लागू

LPG Cylinder Price Hike: मार्च की शुरुआत में ही लोगों को महंगा का एक और झटका लगा है. दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज (शुक्रवार) को एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है.

Update: 2024-03-01 05:20 GMT

LPG Cylinder Price Hike: मार्च की शुरुआत में ही लोगों को महंगा का एक और झटका लगा है. दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज (शुक्रवार) को एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है. तेल कंपनियों ने 1 मार्च को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपये का इजाफा हुआ है. इसके बाद राजधानी दिल्ली, मायानगरी मुंबई में व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये महंगे हो गए हैं. दिल्ली में बढ़ोतरी के बाद 19 किग्रा वाला सिलेंडर 1795 रुपये का हो गया है.

जबकि कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 24 रुपये और चेन्नई में 23.50 रुपये का इजाफा किया गया है. वहां घरेलू रसोई गैस की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके बाद घरेलू सिलेंडर पुरानी कीमतों पर ही मिलते रहेंगे. बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में आखिरी बार पिछले साल अगस्त में बदलाव हुआ था.

दिल्ली में 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुए इजाफे के बाद इसके दाम बढ़कर 1795 रुपये पहुंच गए हैं. पहले इसकी कीमत 1769.50 रुपये थी. जबकि कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये हो गई है. जो पहले 1887 रुपये का हुआ करता था. वहीं मुंबई में व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 1749 रुपये हो गए हैं. वहीं चेन्नई में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1960.50 रुपये में मिल रहा है.

आगरा में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1843 रुपये हो गई है. जो पहले 1817.5 रुपये थी. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1818 रुपये में मिलेगा. जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसके दाम बढ़कर 1883 रुपये की जगह 1909 रुपये हो गए हैं. वहीं अहमदाबाद में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1816 रुपये और इंदौर में ये 1901 रुपये में का हो गया है.

क्या हैं घरेलू सिलेंडर की कीमतें

अगर बात करें घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम की तो राजधानी दिल्ली में 14.2 किग्रा वाला सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है. जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 929 रुपये चल रही है. मुंबई में घरेलू सिलेंडर के दाम 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये बने हुए हैं. 

Tags:    

Similar News