Kota Suicide Case: कोटा से एक और स्टूडेंट ने किया सुसाइड, छात्र ने 6वीं म‍ंजिल से कूदकर दी जान, MP का रहने वाला था

Kota Suicide Case: 18 वर्षीय जेईई स्टूडेंट ने हॉस्टल की 70 फीट की ऊंचाई यानी छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी. छात्र का शव हॉस्टल बिल्डिंग के बाहर लहूलुहान हालत में मिला है.

Update: 2024-11-23 09:26 GMT
Kota Suicide Case: कोटा से एक और स्टूडेंट ने किया सुसाइड, छात्र ने 6वीं म‍ंजिल से कूदकर दी जान, MP का रहने वाला था
  • whatsapp icon

Kota Suicide Case: कोचिंग हब कोटा में सुसाइड के मामले नहीं थम रहे. एक और छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. 18 वर्षीय जेईई स्टूडेंट ने हॉस्टल की 70 फीट की ऊंचाई यानी छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी. छात्र का शव हॉस्टल बिल्डिंग के बाहर लहूलुहान हालत में मिला है. 

जानकारी के मुताबिक, 18 वर्षीय मृतक छात्र विवेक कुमार पुत्र इंद्रदेव कुमार मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के रेलवे क्वार्टर स्टेशन का रहने वाला था. विवेक कुमार बीते साल अप्रैल कोटा के ओल्ड राजीव गांधी नगर इलाके में हॉस्टल में रहकर निजी कोचिंग से जईई की तैयारी कर रहा था. छात्र हॉस्टल के छठवे मंजिल पर रहता था. शुक्रवार की देर रात छात्र विवेक ने अपने कमरे की बालकनी से कूद कर जान दे दी.  

छात्र गिरा तो जोर से आवाज आई.गिरने की आवाज सुनकर हॉस्टल प्रबंधन के और अन्य छात्र उठ गए गए. विवेक कुमार लहूलुहान हालत में गिरा हुआ था. उसके शरीर से काफी सारा खून बह रहा था. हॉस्टल संचालक छात्र को फ़ौरन मे निजी अस्पताल में ले गया. जहाँ डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. 

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजन को दे दी है. 

मामले को लेकर एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि मृतक छात्र विवेक कुमार मध्य प्रदेश का रहने वाला था. छात्र ने अपने कमरे की बालकनी से कूद कर जान दे दी. छात्र ने पहले बालकनी में लगे नेट को काटा और कूद गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना से हडकंप मच गया है.

Tags:    

Similar News