Kathua Cloudburst 2025: जम्मू-कश्मीर में तबाही! किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ में बादल फटा, 7 लोगों की जान गई

Kathua Cloudburst 2025: रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से कई जगहों पर भारी तबाही हुई है. कई लोगों की जान चली गई, घर उजड़ गए और सड़कें टूट गईं.

Update: 2025-08-17 07:09 GMT

Kathua Cloudburst 2025: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर बादल फटे. सबसे ज्यादा नुकसान जोद गांव में हुआ, जहां 7 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं. गांव में पानी और मलबा भर जाने से कई घर बर्बाद हो गए.

कई इलाकों में भी भूस्खलन

वहीं, मथरे चक, बगार्ड-चंगड़ा और दिलवान-हुटली इलाकों में भी भूस्खलन हुआ. कई रास्ते बंद हो गए. पुलिस और बचाव दल को गांव तक पहुंचने में घंटों लग गए क्योंकि रास्ता ही नहीं था. जो लोग जख्मी हुए थे, उन्हें बड़ी मुश्किल से अस्पताल तक ले जाया गया.

आवाजाही बंद

मिली जानकारी के मुताबिक 2-3 घर पूरी तरह से टूट गए हैं. 6 लोग अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं. नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे आवाजाही बंद हो गई है.

कुल्लू जिले में भी फटा बादल

अब बात करें हिमाचल प्रदेश की तो वहां भी हालात बहुत खराब हैं. रविवार सुबह करीब 4 बजे कुल्लू जिले के टकोली इलाके में बादल फट गया. आसपास के इलाकों जैसे पनारसा और नगवाई में भी अचानक पानी भर गया और मलबा हर तरफ फैल गया.

कई जगह तबाही के मंजर

कुल्लू और मंडी जिलों के 10 से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ है. कई घरों में मलबा अंदर तक घुस गया है. टकोली में एक कंपनी के दफ्तर और कॉलोनी की दीवारें टूट गईं. लोग किसी तरह भागकर जान बचा पाए. कई गाड़ियां भी बह गई हैं. चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सड़क भी कई जगहों से बंद हो गई है. मंडी जिले के बागी पराशर में भी पानी के तेज बहाव से नुकसान की खबर है.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17 से 19 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर में फिर से तेज बारिश हो सकती है. 11 जिलों में बादल फटने और लैंडस्लाइड की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश में भी अभी खतरा टला नहीं है. चंबा, मंडी, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि अब तक इस मानसून में हिमाचल में 261 लोगों की जान जा चुकी है.

Tags:    

Similar News