Karnataka Murder Case: पत्नी से परेशान पति ने की 7 साल की बेटी समेत तीन लोगों की हत्या, फिर खुद को मारी गोली

Karnataka Murder Case: कर्नाटक से हत्या का एक सनसनी मामला सामने आया है. पत्नी के छोड़कर चले जाने से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी सास, साली और अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी.

Update: 2025-04-02 11:41 GMT

Karnataka Murder Case

Karnataka Murder Case: कर्नाटक से हत्या का एक सनसनी मामला सामने आया है. पत्नी के छोड़कर चले जाने से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी सास, साली और अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद शख्स ने खुद को भी गोली मार ली.

पत्नी के छोड़ के जाने से परेशान था युवक

हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला चिक्कमगलुरु जिले के मगलुर गांव का है.शख्स की पहचान 40 वर्षीय रत्नाकर के रूप में हुई है. रत्नाकर एक स्कूल में वैन ड्राइवर का काम करता था. उसकी एक 7 साल की बेटी मौल्या थी.रत्नाकर जिस स्कूल में ड्राइवर था उसी स्कूल में उसकी बेटी पढाई करती थी. रत्नाकर अपनी पत्नी से अलग रहता था. पारिवारिक कलह के कारण पिछले दो सालों से उसकी पत्नी उससे अलग बंगलुरु में रह रही थी. जिस वजह से वह हमेशा परेशान रहता था.

गुस्से में कर दी बेटी, साली और सास की हत्या

मंगलवार को जब बेटी स्कूल से लौटी तो उसने अपने पिता से कहा कि उसके साथ पढ़ने वाले छात्र उसके माँ के बारे में पूछते हैं. इससे रत्नाकर को काफी आहत हुआ. जिसके बाद गुस्से में वो रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी पत्नी के घर गया. वहां उसने पहले अपनी 7 साल की बेटी मौल्या, 50 साल की अपनी सास ज्योति और 26 साल की साली सिंधु को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर हो गयी. इतना ही नहीं इसके बाद खुद को गोली मार ली.

दो साल से अलग रही थी पत्नी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रत्नाकर को अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ उसका इलाज जारी है. चिकमंगलुरु के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रम आमेट ने बताया कि आरोपी ने लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद के कारण यह कदम उठाया है. घटना से पहले रत्नाकर ने एक वीडियो रिकॉर्ड बनाया. जिसमे उसने पत्नी के छोड़ जाने से अपना दुख जाहिर किया. वीडियो में उसने बताया कि मेरी पत्नी को मुझे छोड़े और धोखा दिए हुए 2 साल हो गए हैं. उसकी बेटी की खुशियां उसके लिए बेहद मायने रखती है. लोग उससे उसकी माँ के बारे में पूछते हैं. जिस वजह से उसने अपनी पत्नी के हत्या का प्लान बनाया था. लेकिन गुस्से में सबको मार दिया. फ़िलहाल इस मामले में बालेहोन्नूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही ह. 


Tags:    

Similar News