Jaipur Audi Accident Update : ऑडी कांड : 120 की रफ्तार, 16 शिकार और फरारी की फिल्मी दास्तान; कातिल ड्राइवर का पूरा सच, यहाँ पढ़े

Jaipur Audi Accident Update : राजस्थान की राजधानी जयपुर में 9 जनवरी की रात को जो घटना घटी थी उसने पूरे शहर की रूह कपा दी थी, मानसरोवर के खरबास सर्किल पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही एक सफेद ऑडी कार ने मौत का तांडव मचाया

Update: 2026-01-19 09:26 GMT

Jaipur Audi Accident Update : ऑडी कांड : 120 की रफ्तार, 16 शिकार और फरारी की फिल्मी दास्तान; कातिल ड्राइवर का पूरा सच, यहाँ पढ़े

Jaipur Audi Accident Dinesh Ranwa Arrested : जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में 9 जनवरी की रात को जो घटना घटी थी उसने पूरे शहर की रूह कपा दी थी, मानसरोवर के खरबास सर्किल पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही एक सफेद ऑडी कार ने मौत का तांडव मचाया, इस भीषण हादसे में एक शख्स की मौके पर ही जान चली गई थी, और 15 लोग जिंदगी और मौत के बीच झुझ रहे है, उस कार के ड्राइवर दिनेश रणवा की भागने की कहानी ने लोगो को चौका दिया है, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जब उसने अपने 10 दिनों के फरारी का खुलासा किया, तो पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए

Jaipur Audi Accident Dinesh Ranwa Arrested : हादसे के बाद पैदल सफर

9 जनवरी की काली रात को जब ऑडी कार ने लोगों को रौंदा, तो आरोपी दिनेश रणवा समझ गया था की अब बचना मुश्किल है, उसने अपनी करोड़ों की कार को वही पर ही लावारिस छोड़ दिया, उसे पता था की अगर वह किसी गाड़ी या टैक्सी का इस्तेमाल करेगा, तो पुलिस उसे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मिनटो में दबोच लेगी इसी डर से उसने पैदल भागने का फैसला किया, पुलिस जांच के अनुसार, वह लगातार 7 से 8 घंटे तक जयपुर की गलियो और सुनसान रस्तो पर पैदल चलता रहा उसने रिंग रोड और सर्विस रोड के उन रस्तो को चुना जहा कैमरा नही था, ताकि पुलिस की नजरो से वो बच जा सके

जंगल में पनाह और चरवाहों से मांगकर खाया खाना

शहर की सीमा पार करने के बाद दिनेश रणवा थककर हार गया था, गिरफ्तारी के डर से वह होटलो या ढाबों पर नही जा पा रहा था, ऐसे में उसने जयपुर के बाहरी इलाके के एक जंगल में रहने का फैसला किया भूख से बेहाल होकर उसने वहा बकरिया चरा रहे चरवाहों के सामने हाथ फैलाए खुद को लाचार और भटका हुआ बताकर उसने चरवाहो से रोटी मांगी और उसी रात खुले आसमान के नीचे जंगल मे सो गया

झूठ बोलकर ली ट्रक चालकों से लिफ्ट

अगले दिन उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए एक नई कहानी गढ़ी, उसने एक ट्रक ड्राइवर को अपनी बातो में फंसाया और कहा की वह हरियाणा का रहने वाला है और जयपुर में उसके साथ लूटपाट हो गई है, जिसमें उसका मोबाइल और पैसे छीन लिए गए है, ट्रक चालक दया दिखाते हुए उसे लिफ्ट दे दी, इसी तरह अलग अलग ट्रको की मदद से वह करनाल और फिर वहा से हरिद्वार पहुंच गया, हरिद्वार में वह कुछ दिन तक छिपकर रहा और लगातार टीवी व मोबाइल पर हादसे की खबरें देखता रहा

बैंक अकाउंट हुए सीज तो दाने-दाने को मोहताज हुआ आरोपी

दिनेश रणवा की फरारी की कहानी तब कमजोर पड़ी जब उसके पास मौजूद कैस खत्म हो गया, जब उसने अपने खर्चों के लिए बैंक से पैसे निकालने की कोशिश की, तो उसे पता चला की जयपुर पुलिस ने उसके सभी बैंक खाते पहले ही सीज कर दिए हैं पैसे खत्म होने के बाद वह दाने दाने को मोहताज हो गया, सोनीपत के एक ढाबे पर तो उसके साथ मारपीट की नौबत तक आ गई, जब कुछ लोगों ने उससे पैसे छीनने की कोशिश की, बेबस होकर वह वापस जयपुर की ओर आया, जहा उसने अपने पुराने पहचान वाले और कुछ दोस्तों से मदद मांगी, लेकिन पुलिस की के डर से किसी ने उसकी मदद नही की

500 कैमरे, 100 किमी का घेरा

डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा के साथ जयपुर पुलिस ने इस मामले में ऑपरेशन क्लीन चलाया, पुलिस ने करीब 100 किलोमीटर के दायरे में लगे 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तकनीकी सर्विस की मदद से पुलिस लगातार दिनेश के करीब पहुंच रही थी, आखिरकार कल रविवार को जब आरोपी रिंग रोड के पास पैदल घूम रहा था तो पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया, पुलिस पहले ही दिनेश की मदद करने वाले 7 अन्य लोगों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है, जिसने उसे छुपाने या भागने में सहायता की थी

शहर में आक्रोश और न्याय की मांग

इस हादसे ने जयपुर के लोगों में बहुत गुस्सा भर दिया है, 15 घायलों में से कुछ की हालत अब भी बहत गंभीर बनी हुई है, वहा के लोग मांग कर रहे है की नशे और रफ्तार के जुनून मे निर्दोषो की जान लेने वाले इस ड्राइवर को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है 

Tags:    

Similar News