Jaguar Fighter Jet Crash: विमान हादसा: भारतीय वायुसेना का 'जगुआर' लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पायलट समेत 2 की मौत
Jaguar Fighter Jet Crash: राजस्थान के चुरू जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. चुरू में विमान हादसा हो गया है. भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश(Fighter Plane Jaguar Crashed) हो गया है.
Jaguar Fighter Jet Crash
Jaguar Fighter Jet Crash: राजस्थान के चुरू जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. चुरू में विमान हादसा हो गया है. भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश(Fighter Plane Jaguar Crashed) हो गया है. इस विमान हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है.
जानकारी के मुताबिक़, विमान हादसा चूरू जिल के रतनगढ़ क्षेत्र के गांव भाणूदा में हुआ है. बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. भारतीय वायुसेना के जगुआर लड़ाकू विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से दो पायलटों के साथ उड़ान भरी थी. यह लड़ाकू विमान दो सीटों वाला प्रशिक्षक विमान है. इस विमान में पायलट और को-पायलट सवार थे. इसी बीच दोपहर करीब 12.40 बजे प्लेन क्रैश हो गया.
तेज धमाके के साथ प्लेन खेत में गिर पड़ा. जिसके बाद खेतों में आग लग गई. खेतों में आग की लपटें और धुआं उठने लगा. घटना के बाद गांव के लोग मौके पर जमा हो गए. इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. मौके पर कलेक्टर अभिषेक सुराना और एसपी जय यादव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है. सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए हैं. शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं. वबताया जा रहा शव विमान के पायलट और को-पायलट की है. विमान का मलबा भी हर तरफ बिखरा पड़ा है.
वहीँ, हादसे को लेकर वजह नहीं पता चल पायी है. कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठाई गई है. जांच पूरी होने के बाद ही विमान क्रैश का कारण पता चल पायेगा.