Indian Railway ने दिया त्योहार पर बड़ा तोहफा... चलेंगी 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें, नहीं होगी घर जानें में देरी

Indian Railway : 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें 21 सितंबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी और कुल दो हजार 24 राउंड लगाएंगी।

Update: 2025-08-30 10:48 GMT

Indian Railway : भारतीय रेल त्योहारों से पहले भारतवासियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है.  त्योहारों के समय पर लोगों को घर आने-जाने में दिक्कत न इसलिए दीपावली के पहले भारतीय रेल ने कई स्पेशल ट्रेन चलने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है की 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें 21 सितंबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी और कुल दो हजार 24 राउंड लगाएंगी।


इनमें से सबसे ज्यादा 48 ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे की तरफ से चलाई जाएंगी और 684 राउंड लगाएंगी। वहीं, बिहार रूट पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे 14 ट्रेनें चलाएगा, जो 588 फेरे लगाएंगी।


साउथ सेंट्रल रेलवे की तरफ से चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे स्थानों के लोगों को सुविधाएं प्रदान करेंगी। वहीं, ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ट्रेनें पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर के लोगों को सुविधा प्रदान करेंगी।

किस रूट पर कितनी ट्रेनें ?

साउथ सेंट्रल रेलवे- 48 ट्रेनें (हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा रूट)

ईस्ट सेंट्रल रेलवे- 14 ट्रेनें (पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर रूट)

ईस्टर्न रेलवे- 24 ट्रेनें (कोलकाता, सियालदाह, हावड़ा रूट)

वेस्टर्न रेलवे- 24 ट्रेनें (मुंबई, सूरत और वडोदरा रूट)

दक्षिण रेलवे- (चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै रूट)


ईस्टर्न रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। ये ट्रेनें कुल 198 फेरे लगाएंगी। इनसे कोलकाता, सियालदाह, हावड़ा के लोगों को सुविधा मिलेगी। वेस्टर्न रेलवे भी इस फेस्टिवल सीजन में 24 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जो मुंबई, सूरत और वडोदरा से यात्रियों को लेकर जाएंगी। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै जैसे रेलवे स्टेशनों से 10 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें कुल 66 फेर लगाएंगी। भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर (ईस्ट कोस्ट रेलवे), रांची, टाटानगर (साउथ ईस्टर्न रेलवे), प्रयागराज, कानपुर (नॉर्थ सेंट्रल रेलवे), बिलासपुर, रायपुर, भोपाल और कोटा जैसे शहरों से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।


Tags:    

Similar News