ICAI CA Exam Postponed: भारत-पाक तनाव के बीच ICAI का बड़ा फैसला, स्थगित हुई CA परीक्षा, जल्द जारी होंगी नई तारीखें

ICAI CA Exam Postponed: देश में मौजूदा सुरक्षा और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने एक अहम फैसला लिया है. ICAI ने CA परीक्षा स्थगित कर दी है.

Update: 2025-05-09 06:38 GMT

ICAI CA Exam Postponed

ICAI CA Exam Postponed: भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्तों के कारण देश तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. ऐसे में देश में मौजूदा सुरक्षा और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने एक अहम फैसला लिया है. ICAI ने CA परीक्षा स्थगित कर दी है.  

 

CA परीक्षा स्थगित करने को लेकर ICAI की ओर से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमे कहा गया है कि देश में तनावपूर्ण और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा [अंतर्राष्ट्रीय कराधान मूल्यांकन परीक्षा (आईएनटीटी एटी)] मई ​​2025 के शेष पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं.

परीक्षा की नई तारीखें हालात सामान्य होने के बाद जल्द घोषित की जाएंगी. उम्मीदवार सभी अपडेट्स आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. किसी भी तरह की फेक न्यूज़ पर भरोसा न करें. 

बता दें, सीए इंटरमीडिएट मई 2025 ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3, 5 और 7 मई को होने वाली थी. ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 14 मई को होनी थी. इसी तरह CA फाइनल परीक्षा में ग्रुप 1 के पेपर 2, 4 और 6 मई को और ग्रुप 2 के पेपर 8, 10 और 13 मई 2025 को होना था. हालाँकि अब स्थगित होने के बाद पेपरों की नई तिथियाँ स्थिति सामान्य होने के बाद घोषित की जाएंगी.  

Tags:    

Similar News