IAS Tina Dabi News: सांसद के एक कॉल ने खोल दी सरकारी अफसरों की पोल, IAS टीना डाबी हुई शर्मिंदा, जाने पूरा मामला

IAS Tina Dabi News: चर्चित आईएएस टीना डाबी(IAS Tina Dabi) एक बार फिर चर्चे में हैं. इस बार वजह है सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल. सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने आईएएस टीना डाबी के सामने ही अधिकारियों की क्लास लगा दी.

Update: 2024-12-25 07:35 GMT

IAS Tina Dabi News: चर्चित आईएएस टीना डाबी(IAS Tina Dabi) एक बार फिर चर्चे में हैं.  इस बार वजह है सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल. सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल(MP Ummedram Beniwal) ने आईएएस टीना डाबी के सामने ही अधिकारियों की क्लास लगा दी. जिसके बाद कलेक्टर टीना डाबी को शर्मिंदा होना पड़ा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

वीडियो

क्या है मामला

दरअसल, बाड़मेर जिले के शिव तहसील के पोषाल ग्राम पंचायत के अर्जुन का तला गांव का है. मंगलवार को जल जीवन मिशन की मीटिंग चल रही थी. इस मीटिंग में बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, और विधायक रविन्द्र सिंह भटी समेत जिले के अन्य कई अधिकारी मौजूद थे. यह बैठक जल जीवन मिशन अंतर्गत जल एवं स्वच्छता मिशन को लेकर थी. समीक्षा बैठक में दावा किया गया कि सभी गाँव में पानी पहुंच गया है. गांव में पेयजल घरेलू कनेक्शन की पानी सप्लाई शुरू कर दी गई है. 

लेकिन सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल को जानकारी थी कि गांव में पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है. इस पर उम्मेदाराम बेनीवाल ने समीक्षा बैठक के दौरान ही ग्रामीणों से सीधे कॉल के जरिये संपर्क किया. ग्रामीणों ने बताया कि कनेक्शन तो हो गया है, लेकिन पानी अब तक नहीं पहुंचा है. कनेक्शन हुए 6 महीने हो गए. लेकिन पानी अभी तो नहीं आया. इतना ही नहीं जब अधिकारियों से शिकायत की जाती है तो उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है. अधिकारी हमारी सुनते नहीं है. 

सांसद के सामने ग्रामीणों द्वारा शिकायत बताये जाने के बाद मौजूद अधिकारी नजर चुराते नजर आये. वहीँ कलेक्टर टीना डाबी को भी शर्मिंदा होना पड़ा. सांसद बेनीवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दूसरी तरफ सांसद ने अधिकारियो को जल्द से जल्द लोगों की समस्या दूर करने के आदेश दिए हैं. सांसद ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पानी की सप्लाई जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए. 

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "आज बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जल जीवन मिशन अंतर्गत बाड़मेर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक के आयोजन में शामिल होकर एजेण्डे के बिन्दुवार जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियों एवं निविदा व कार्यादेश की स्थिति, स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा, FHTC के निर्धारित लक्ष्य व प्रगति एवं एक्शन प्लान, नल कनेक्शन के कार्यो की स्थिति व प्रगति, वी.डब्ल्यू.एस.सी के गठन एवं ग्राम कार्य योजना (विलेज एक्शन प्लान) की प्रगति एवं आईएमआईएस पर इन्द्राज की स्थिति, परियोजना में सम्मिलित गांवों की कार्य योजना व जल जीवन मिशन के सुदृढीकरण पर अधिकारियों के साथ चर्चा की.

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सरकार व अधिकारियों द्वारा हर घर पेयजल उपलब्ध कराने के निर्धारित लक्ष्य के सिर्फ आंकड़े पूरे किए गए हैं लेकिन धरातल पर स्थिति अलग हैं घर-घर नल कनेक्शन में अनियमितता बरती गई और जहां जिन गाँवों में कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर पानी आपूर्ति के दावे किए जा रहे हैं वहां वास्तविक स्थिति यह हैं कि एक बूँद भी पानी नहीं पहुंच पाया हैं. घटिया गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के साथ सरकारी राजस्व बजट के दुरुपयोग के अलावा कुछ नहीं हैं सरकार द्वारा सिर्फ कनेक्शन देने का लक्ष्य हैं लेकिन पानी पहुंचाने का न कोई विजन नजर नहीं आ रहा हैं जिस जगह नल कनेक्शन दिए हुए तीन साल बीत गए अभी तक पानी नहीं पहुंचा हैं.


Tags:    

Similar News