Ahmedabad- London Plane Crashes: अहमदाबाद टू लंदन एयर इंडया के विमान में गुजरात के पूर्व सीएम समेत 242 यात्री थे सवार, बड़ी संख्या में लोग हताहत

Ahmedabad- London Plane Crashes: अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट एयरपोर्ट से टेकऑफ होते ही अब से थोड़ी देर पहले हादसे का शिकार हो गया। विमान में क्रू के साथ 242 यात्री सवार थे।

Update: 2025-06-12 08:40 GMT
Ahmedabad- London Plane Crashes: अहमदाबाद टू लंदन एयर इंडया के विमान में गुजरात के पूर्व सीएम समेत 242 यात्री थे सवार, बड़ी संख्या में लोग हताहत
  • whatsapp icon

Ahmedabad- London Plane Crashes: गुजरात में बड़ा विमान हादसा हो गया है। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान एयरपोर्ट पर टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया। विमान में 242 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट पर बचाव कार्य प्रारंभ हो गया है। बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने आग को बूझाने में जुट गई है। अभी हताहतों की कोई खबर नहीं है। मगर हादसा बड़ा है, इसलिए बड़ा नुकसान का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है। कुछ पल में स्थिति और क्लियर हो जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की है। बताते हैं, विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी डी-2 सीट पर बैठे थे।

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हो गया। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इसी दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी करीब 15 किलोमीटर है।

घटना स्थल के लिए अग्निशमन और बचाव दल पहुंची है। हादसे में घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। करीब 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर है और आग बुझाने का काम शुरू है।  

प्लेन क्रैश की घटना के बाद कई किलोमीटर तक धुएं के गुबार दिखाई दे रहे हैं। मीडिया में जो वीडियो दिखाया जा रहा है, उससे साफ है कि विमान के परखचे उड़ गये हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे आग लगने के बाद विमान का विंग टूटकर गिर रहा है। दमकल कर्मी लगातार मौके पर पानी की बौछार कर रहे हैं और आग में काबू पाने का काम जारी है।

Tags:    

Similar News