Barmer Crime News: पानी की टंकी में मिली एक ही परिवार के चार लोगों की लाश... सुसाइड या मर्डर जाँच में जुटी पुलिस

Barmer Crime News: राजस्थान के बाड़मेर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहाँ पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूद में कर जान दे दी. चारों के शव घर के पानी की टंकी से मिले है.

Update: 2025-07-02 05:55 GMT

Barmer Crime News

Barmer Crime News: राजस्थान के बाड़मेर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहाँ पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूद में कर जान दे दी. चारों के शव घर के पानी की टंकी से मिले है. हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह ह्त्या है या आत्महत्या.

चार लोगों की लाश टंकी से मिली 

घटना बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव की है. यहाँ रहने वाले परिवार ने टंकी में कूद कर आत्मह्त्या कर ली. मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं. चारों के शव घर के पानी की टंकी में मिले हैं. चारों के शव पानी में तैरते हुए मिले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ह्त्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक़, परिवार बुधवार सुबह से ही लापता था. सुबह से घर में किसी तरह की हलचल नहीं हो रही थी. जिसके बाद पड़ोसियों को शक हुआ. पड़ोसियों ने आवाज भी दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद लोग घर गए. वहां पानी के टंकी से बदबू आ रही थी. जब लोगों ने टंकी में झांककर देखा तो उसमे से चारों की लाश तैर रही थी. जिसे देख उनके होश उड़द गए. 

पड़ोसियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सभी के शव को टंकी से बाहर निकाला गया. मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. मृतकों के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. प्राथमिक दृष्टि से इसे सामूहिक आत्महत्या बताया जा रहा है. हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह ह्त्या है या आत्महत्या. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. परिजनों और गांववालों से भी पूछताछ की जा रही है. 


Tags:    

Similar News