DSP Gursher Singh Dismissed: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू केस में सरकार का बड़ा एक्शन, DSP गुरशेर सिंह को किया बर्खास्त

DSP Gursher Singh Dismissed: पंजाब सरकार ने साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मामले में बड़ी कार्रवाई की है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू में मदद के आरोप में पंजाब सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक (DSP) रैंक के अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है.

Update: 2025-01-03 06:59 GMT

DSP Gursher Singh Dismissed: पंजाब सरकार ने साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मामले में बड़ी कार्रवाई की है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू में मदद के आरोप में पंजाब सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक (DSP) रैंक के अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है. डीएसपी गुरशेर सिंह संधू(DSP Gursher Singh Sandhu) को बर्खास्त किया गया है. 

डीएसपी गुरशेर सिंह संधू बर्खास्त

पंजाब के गृह विभाग के सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह(Secretary Gurkirat Kripal Singh) ने बृहस्पतिवार को डीएसपी गुरशेर सिंह संधू के बर्खास्ती को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, डीएसपी गुरशेर सिंह संधू को संविधान के अनुच्छेद-311 के तहत मिली शक्तियों का उपयोग करके बर्खास्त किया गया है. यह कार्रवाई पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गयी है. 

क्या है मामला 

जानकारी के मुताबिक़, मामला मार्च 2023 का है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 2022 में हुए सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों में शामिल है. मार्च 2023 में एक निजी चैनल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 2 इंटरव्यू प्रसारित किए थे. इंटरव्यू में गैंगस्टर को मीडिया में सीधे तौर पर पेश किया जाना था. एक इंटरव्यू खरड़ सीआईए स्टाफ परिसर में भी लिया गया था. इस घटना से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाये गये थे. 

जिसके बाद पंजाब सरकार ने इस मामले में जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया था. SIT की जांच में पता चला कि पंजाब पुलिस सेवा (PPS) के अधिकारी डीएसपी गुरशेर सिंह संधू ने  TV चैनल को वीडियो रिकॉर्डिंग करने में मदद की थी. इस मामले में जांच के बाद अक्टूबर 2023 में गुरशेर सिंह संधू समेत सात अन्य पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित किया गया था.  वहीँ अमृतसर में मौजूद पंजाब सशस्त्र पुलिस की 9वीं बटालियन के कमांडेंट को डिलीवरी के लिए चार्जशीट भेज दी गई थी. 

तो वहीँ अब पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) की जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित चल रहे गुरशेर सिंह संधू को बर्खास्त कर दिया गया है. पंजाब लोक सेवा आयोग ने राज्य के प्रस्ताव को सहमति दी और संधू को बर्खास्त करने की मंजूरी दी है. सरकार का कहना है कि  संधू के कदाचार, लापरवाही और कर्तव्य के प्रति लापरवाही से विभाग की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा है. ड्यूटी को ठीक से न निभाना अनुशासन और आचरण नियमों का उल्लंघन है. सरकार कदाचार और कर्तव्य में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.ऐसे में संधू को पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद से बर्खास्त किया गया है. 

Tags:    

Similar News