Delhi News : यमुना नदी में किया अगर मूर्ति विसर्जन... तो तैयार रखिये 50 हजार रुपये
Delhi News : दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने लोगों से अपील की है कि वे मूर्तियां बनाने के लिए प्राकृतिक मिट्टी का इस्तेमाल करें और विसर्जन केवल कृत्रिम तालाबों या प्रशासन द्वारा तय किए गए विशेष स्थानों पर ही करें.
Delhi News : इस साल गणेशोत्सव और दुर्गा पूजा में अगर यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन किया तो खैर नहीं. दिल्ली में यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने इस बार सख्त कदम उठाए हैं. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने गणेशोत्सव और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों को देखते हुए यमुना नदी की सुरक्षा को लेकर कुछ खास फरमान जारी किए हैं.
आदेश के मुताबिक ऐसा करने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि धार्मिक आस्था निभाना जरूरी है, लेकिन इसके साथ प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. POP और केमिकल से बनी मूर्तियों को खरीदने से बचने और विसर्जन के लिए केवल कृत्रिम तालाबों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने लोगों से अपील की है कि वे मूर्तियां बनाने के लिए प्राकृतिक मिट्टी का इस्तेमाल करें और विसर्जन केवल कृत्रिम तालाबों या प्रशासन द्वारा तय किए गए विशेष स्थानों पर ही करें. दिल्ली नगर निगम और अन्य एजेंसियों ने इस उद्देश्य के लिए अलग-अलग जगहों पर कृत्रिम तालाब बनाए हैं.
गौरतलब है की यमुना नदी न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे उत्तर भारत के करोड़ों लोगों के लिए पानी का महत्वपूर्ण स्रोत है. इसलिए इस बार त्योहारों में आस्था और पर्यावरण दोनों का संतुलन बनाए रखना ही सबसे बड़ा दायित्व होगा.