Delhi News Today: दिल्ली में 4 डॉक्टरों पर गिरी गाज, मरीज को भर्ती नहीं करने पर केजरीवाल ने लिया एक्शन

Delhi News Today: दिल्ली (Delhi ) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal government) की तरफ से 2 अलग-अलग अस्पतालों के डॉक्टरों पर एक्शन (Action on doctors of hospitals) लिया गया है.

Update: 2024-01-16 09:34 GMT

Delhi News Today: दिल्ली (Delhi ) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal government) की तरफ से 2 अलग-अलग अस्पतालों के डॉक्टरों पर एक्शन (Action on doctors of hospitals) लिया गया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस के जवान एक घायल को लेकर आए थे लेकिन इन डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया. जिसको लेकर जीटीबी और एलएनजेपी के 4 डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जीटीबी के एक डॉक्टर और एलएनजेपी के एक डॉक्टर को बर्खास्त करने और दोनों अस्पतालों के एक-एक डॉक्टर को सस्पेंड करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी मंजूरी दे दी है और यह फाइल LG के पास भेज दी गई है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस कार्रवाई की सिफारिश 3 जनवरी को प्रकाश में आए उस घटनाक्रम के परिपेक्ष में की गई है, जिसमें पुलिस की चलती वैन से एक व्यक्ति कूद गया था. पुलिस उक्त व्यक्ति को एक मामले में हिरासत में लेकर जा रही थी. चलती पुलिस वैन से कूदने से उस व्यक्ति को गंभीर चोटें आई थीं. पुलिस गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जग जीवन प्रकाश (जेपीसी) अस्पताल ले गई. जेपीसी ने उसे जीटीबी के लिए रेफर कर दिया. जब पुलिस उसे जीटीबी लेकर आई तो उस समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया।

जीटीबी द्वारा घायल व्यक्ति को भर्ती करने से इनकार करने के बाद पुलिस उसे एलएनजेपी अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन यहां पर भी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल को भर्ती करने से इनकार कर दिया. समय पर उचित इलाज नहीं मिलने के कारण गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत हो गई. यह मामला संज्ञान में आने के तुरंत बाद दिल्ली सरकार ने दोनों अस्पतालों के जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी. दिल्ली सरकार ने इन अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया और मामले की गंभीरता से जांच कराई गई।

संबंधित अथॉरिटी की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि इस पूरे मामले में शामिल चिकित्सा अधिकारियों के बीच सहानुभूति की कमी थी. जांच रिपोर्ट में दोनों अस्पतालों के 2-2 डॉक्टरों को दोषी पाया गया. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को जांच रिपोर्ट पेश कर दोषी चारों डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखा गया था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है और LG के पास फाइल भेज दी है. मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Tags:    

Similar News