CM Bhajan Lal Sharma Death Threat: CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी, जेल से कैदी ने किया फोन, मामले में जेल अधीक्षक समेत 3 सस्पेंड

CM Bhajan Lal Sharma Death Threat:

Update: 2024-07-29 07:39 GMT

CM Bhajan Lal Sharma Death Threat: जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस कमिश्नरेट के कन्ट्रोल रूम में दौसा जेल से फोन कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गयी. इस मामले में जेल डीआईजी ने बड़ी कार्रवाई की है. जेल के कार्यवाहक अधीक्षक, जेलर और प्रहरी को ससपेंड कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी 

जानकारी के मुताबिक़, शनिवार देर रात करीब 2 बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम(jaipur police control room) में फोन आया था. कॉलर ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी. कॉलर ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा को गोली मारेंगे और कॉल कट कर दिया. फिर अपना फोन ऑफ कर दिया. कॉलर ने फिर फोन किया और कहा कि मैं दौसा जेल से बोल रहा हूं. इस सीएम को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया.

दौसा जेल से आया कॉल  

धमकी की सूचना मिलने पर कॉलर का लोकेशन ट्रेस किया गया जिसमे पता चला कि कॉल दौसा के श्यालावास में स्थित विशिष्ट जेल से कॉल किया गया है. लालसोट एएसपी लोकेश सोनवाल और जेल अथॉरिटी जयपुर के निर्देशन में फ़ौरन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया. आरोपी का भी पता चल गया है. धमकी देने वाले वाले का नाम नीमो है. वो दार्जिलिंग का रहने वाला है. 2016 में उसके खिलाफ नाबालिग से बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था. जिसके लिए उसे 10 साल की सजा हुई थी, वो जयपुर जेल में बंद था. कुछ महीने पहले उसे दौसा जेल में शिफ्ट किया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

जेल से मिले दस मोबाइल 

सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान जेल से आरोपी नीमो समेत जेल के अन्य कैदी के पास से कूल 10 मोबाइल बरामद किए गए है. आखिर कैदीयों के पास मोबाईल फोन कैसे पंहुचा. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस मामले में विधायकपुरी थाने में केस दर्ज हुआ है.

कार्यवाहक अधीक्षक समेत तीन ससपेंड 

वहीँ डीआईजी जेल मोनिका अग्रवाल ने कार्रवाई की है. डीआईजी जेल मोनिका अग्रवाल ने नजेल के कार्यवाहक अधीक्षक कैलाश प्रसाद, जेलर बिहारी और जेल मुख्य प्रहरी अवधेश को निलंबित कर दिया है. बता दें अब मामले की जांच का जिम्मा पुलिस कमिश्नर जयपुर बीजू जॉर्ज जोसेफ को सौंपा गया है. 




Tags:    

Similar News