Clouds burst in J&K : मलबे में कई शव खून से सने... फेफड़ों में भरा कीचड़, टूटी पसलियां और अंग बिखरे, अब तक 65 लोगों की मौत
Clouds burst in J&K : जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चिशौती गांव में बादल फटने की घटना में अब तक 65 लोगों की मौत की खबर सामने आई है
Clouds burst in J&K : जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चिशौती गांव में बादल फटने की घटना में अब तक 65 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इस त्रासदी के एक-एक पल और तस्वीरें दिल दहला देने वाले हैं। मलबे में कई शव खून से सने थे। फेफड़ों में कीचड़ भर गया था। टूटी पसलियां और अंग बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोगों, सेना के जवानों और पुलिस ने घायलों को घंटों मशक्कत के बाद कीचड़ भरे इलाके से खोदकर अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया।
इस घटना में अब तक 21 शवों की पहचान की जा गई है। 167 लोगों को बचाया गया है। इनमें से 38 की हालत गंभीर है। CM अब्दुल्ला ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 100 से ज्यादा अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। NDRF की टीम सर्च-रेस्क्यू में जुटी है। दो और टीमें रास्ते में हैं। RR के जवान भी ऑपरेशन में जुटे हैं। 60-60 जवानों वाली पांच सैन्य दल (कुल 300), व्हाइट नाइट कोर की मेडिकल टीम, जम्मू-कश्मीर पुलिस, SDRF और अन्य एजेंसियां ऑपरेशन में जुटी हैं।
PM ने स्थिति का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की। उन्होंने X पर खुद इसकी जानकारी दी। PM ने स्थिति का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर शोक जताया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की और हर संभव मदद का आश्वसन दिया. प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य चला रहा है तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. शाह ने ‘एक्स’ पर कहा कि किश्तवाड़ ज़िले में बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रहा है. एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं