Chhattisgarh Assembly Election 2023: सीईओ रीना बाबा की प्रेसवार्ता: दूसरे चरण के मतदान को लेकर सीईओ ने दी महत्‍वपूर्ण जानकारी...

Chhattisgarh Assembly Election 2023:

Update: 2023-11-16 11:29 GMT

Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की बाकी बची 70 सीटों पर कल (17 नवंबर) को मतदान होना है। राज्‍य की मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रीना बाबा साहेक कंगाले ने प्रेसवार्ता लेकर मतदान को लेकर विस्‍तार से जानकारी दी। सीईओ कार्यालय में आज आयोजित प्रेसवार्ता में कंगाले ने बताया कि दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 9 हजार 424 केंद्रों पर वेब कास्टिंग के माध्‍यम से सीईओ कार्यालय से सीधी नजर रखी जाएगी।

कुल जिला- 22

कुल विधानसभा क्षेत्र 70

मतदान दिनांक 17 नवंबर 2023

कुल अभ्यर्थी 958 ( पुरुष 827, महिला 130 व तृतीय लिंगं 01)

मतदान का समय- बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा।

बाकी सभी मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

दूसरे चरण में कुल मतदाता- 1,63,14,479

पुरुष मतदाता- 81,41,624

महिला मतदाता- 81,72,171

तृतीय लिंग मतदाता - 684

18 से 19 आयु वर्ग के वोटरों की संख्‍या - 5,64,968

दिव्यागंग वोटरों की संख्‍या- 1,30,909

80+ आयु वर्ग के वोटर- 1,58,25

100+ आयु वर्ग के वोटर- 2,161

सेवा वोटर - 15,392

एन. आर. आई वोटर - 17

प्रति मतदान केंद्र औसत वोटरों की संख्‍या – 866

द्वितीय चरण के विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4,416 मतदाताओं ( 80+ आयुवर्ग व दिव्‍यांग) के घर जाकर मतदान कराया गया है। इसी तरह 71,427 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं।

दूसरे चरण में 75,332 मतदान कर्मी और 14,940 रिजर्व कर्मी इस प्रकार कुल 90,272 कर्मचारियों की ड्यूटी गलाई गई है।

Tags:    

Similar News