Chhath Puja Holiday 2024: दिल्ली, बिहार समेत इन राज्यों में छठ पर्व पर बंद रहेंगे स्कूल, जाने कब से कब तक है छुट्टी

Chhath Puja Holiday 2024: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत 5 नवंबर नहाय खाय से हो रही है. 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य होगा. इस अवसर पर कई राज्यों में सार्वजानिक छुट्टी की घोषणा की गयी है.

Update: 2024-11-04 10:09 GMT

Chhath Puja Holiday 2024: दिवाली के बाद छठ पर्व का लोग बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं. बस कुछ ही दिनों बाद महापर्व छठ पूजा का प्रारंभ होने वाला है. चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत 5 नवंबर नहाय खाय से हो रही है. 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य होगा. इस अवसर पर कई राज्यों में सार्वजानिक छुट्टी की घोषणा की गयी है.  

बिहार में कब है छुट्टी 

छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार का पर्व है. छठ महापर्व 5 नवंबर से नहाए खाए के साथ शुरू हो रहा है और 6 नवंबर को खरना है, 7 नवंबर को शाम का अर्घ्य और 8 नवंबर को सुबह के अर्घ्य के साथ पूजा की समाप्ति है. इसलिए छठ महापर्व में चार दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है. 6,7,  8 और 9 नवंबर को छुट्टी दी गई है. छठ पूजा के अवसर पर बिहार के स्कूल 6 से 9 नवंबर तक बंद रहेंगे. 

दिल्ली में छठ पूजा की छुट्टी 

देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में छठ मनाया जाता है. ऐसे में दिल्ली में मुख्यमंत्री आतिशी ने 7 नवंबर को छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. ताकि छठ मनाने वाले लोग उत्साह के साथ त्यौहार मना सकें. दिल्ली में स्कूल, शैक्षणिक संसथान और सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. 

उत्तरप्रदेश में छुट्टी

उत्तरप्रदेश में भी 7 तारीख को छठ पूजा की छुट्टी रहने की संभावना है. छठ पूजा की वजह से ज्यादातर स्कूल बंद रहने वाले हैं. हालाँकि अभी राज्य सरकार की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

झारखंड

झारखंड में भी प्रमुखता से छठ मनाया जाता है. झारखंड के स्कूलों में छठ पूजा के अवसर पर छुट्टी रहने के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन अभी छुट्टी से संबंधित किसी प्रकार का कोई ऐलान नहीं किया गया है. वही मिली जानकारी के मुताबिक़, झारखंड में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 'रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे' रहेगा.

बैंक में छुट्टी घोषित 

छठ के संध्या का अर्घ्य यानी 7 नवंबर को बंगाल, बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 8 नवंबर को छठ सुबह का अर्घ्य और वांग्ला महोत्सव के मौके पर बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. 


Tags:    

Similar News