Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा में VIP दर्शन पर 31 मई तक लगी रोक, रील बनाने पर प्रतिबंध, सरकार ने आदेश किया जारी

Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने वीआईपी दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.

Update: 2024-05-17 03:24 GMT

Chardham Yatra

Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड(Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने वीआईपी दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. 

31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक 



 

जानकारी के मुताबिक़, चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी. जिसके बाद से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इस दौरान केवल वही वीआईपी दर्शन कर पाएंगे जिनके लिए सरकार प्रोटोकॉल जारी करेगी. इस सम्बन्ध में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया है. 

रील बनाने पर रोक 




 


इसके अलावा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी/सोशल मीडिया के लिए रील बनाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें.  सचिव पर्यटन, आयुक्त गढ़वाल मंडल और संबंधित जिलों के डीएम और एसपी को इसके निर्देश दिए गए हैं. 

Tags:    

Similar News