CBSE Result 2025: CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 88.39% छात्र पास, लड़कियों ने मारी बाजी

CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल कुल 88.39% छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 0.41% अधिक है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in के अलावा DigiLocker, UMANG ऐप, और SMS सेवा के माध्यम से देखा जा सकता है. परीक्षा में कुल 17.88 लाख छात्रों ने भाग लिया था.
लड़कियों ने मारी बाजी
इस बार भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 91.09% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.15% दर्ज किया गया. यानी लड़कियों ने लड़कों से 5.94% अधिक सफलता हासिल की है.
प्रयागराज रीजन का प्रदर्शन सबसे खराब
रीजनल प्रदर्शन की बात करें तो सबसे बेहतर रिजल्ट विजयवाड़ा रीजन का रहा, जहां 99.60% छात्र पास हुए. इसके बाद त्रिवेंद्रम (99.32%) और चेन्नई (97.39%) का स्थान रहा. वहीं, प्रयागराज रीजन का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जहां पास प्रतिशत केवल 79.53% दर्ज किया गया. नोएडा (81.29%) और भोपाल (82.46%) जैसे रीजन भी अपेक्षाकृत कमजोर रहे.
जवाहर नवोदय विद्यालय रहा आगे
बोर्ड के अधीन स्कूलों के प्रदर्शन की बात करें तो जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) ने 99.29%, केन्द्रीय विद्यालय (KV) ने 99.05% और राज्य प्रतिभा खोज स्कूलों (STSS) ने 98.96% सफलता प्राप्त की है. सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 91.57% और पूरी तरह सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 90.48% रहा है. निजी स्कूलों (इंडिपेंडेंट) का पास प्रतिशत अपेक्षाकृत कम, 87.94% दर्ज हुआ है.
CBSE ने इस बार भी जरी नहीं की मेरिट लिस्ट
CBSE ने इस बार भी मेरिट लिस्ट या टॉपरों की घोषणा नहीं की है. बोर्ड की स्पष्ट नीति है कि छात्रों में अनावश्यक प्रतिस्पर्धा को रोकने के लिए किसी को भी टॉपर घोषित नहीं किया जाएगा. सभी स्कूलों को यह निर्देश भी जारी किए गए हैं कि वे अपने स्तर पर भी किसी छात्र को टॉपर घोषित न करें.
छात्र अपनी अस्थायी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से ही प्राप्त करनी होगी. यह मार्कशीट आगे की पढ़ाई, कॉलेज एडमिशन, स्कॉलरशिप व अन्य शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में जरूरी होगी.
इस साल का रिजल्ट बेहतर रहा , लेकिन प्रयागराज जैसे क्षेत्रों में खराब प्रदर्शन चिंता का विषय है और यहां शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है. लड़कियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन पूरे देश के लिए एक बढ़िया संकेत है, जो शिक्षा के क्षेत्र में समानता की ओर बढ़ते कदमों को दर्शाता है. वहीँ बात करें CBSE केमेरिट लिस्ट जारी नहीं करने की तो इस पारदर्शी और छात्रों को मानसिक दबाव से राहत देने वाले रिजल्ट सिस्टम की सराहना की जा रही है. अब सभी छात्रों को उनकी मेहनत के लिए बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है.