Bulandshahr Bridge Collapse: बुलंदशहर में गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल भरभरा कर गिर गया, अखिलेश यादव ने साधा निशाना
Bilandsahar Bridge collapsed: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा शुक्रवार देर रात भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Bilandsahar Bridge collapsed: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा शुक्रवार देर रात भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, पुल के 3 बीम गिरे हैं, जबकि 2 बीम में दरार आई है। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी सीपी सिंह मौके पर पहुंच गए, उन्होंने हादसे का कारण मौसम की खराबी बताया है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में गुणवत्तायुक्त सामग्री न होने के आरोपों का खंडन किया।
#WATCH | Bulandshahr, UP: A portion of an under-construction bridge over River Ganga collapsed last night. No casualties have been reported so far. pic.twitter.com/70qPsVqSxs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 30, 2024
यह पुल 83 करोड़ रुपये की लागत से बुलंदशहर के गजरौला गांव से अमरोहा के वीरमपुर गांव तक बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई 1,062 मीटर है। पुल का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग (PWD) और सेतु निगम की देखरेख में हो रहा था। पुल का निर्माण 2 साल पहले शुरू हुआ था। गनीमत रही कि हादसा तब हुआ, जब श्रमिक काम करके लौट चुके थे। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की है।