Maldah News : पश्चिम बंगाल के मालदा में BSF जवान ने घुसपैठिये को किया शूट

Maldah News : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कंटीली बाड़ पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने गोली मार दी...

Update: 2023-08-23 08:19 GMT

BSF force 

Maldah News : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कंटीली बाड़ पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने गोली मार दी। आज बुधवार 23 अगस्त को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आयी।

सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग मंगलवार देर रात तब हुई जब 70वीं बटालियन के जवान मालदा जिले के कालियाचक पुलिस स्टेशन के तहत नाओदा इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र पर गश्त कर रहे थे।

गश्त कर रहे बीएसएफ जवानों ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए को कंटीली बाड़ पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश करते हुए देखा। 

उन्होंने पहले आवाज देकर घुसपैठिए को सीमा पार करने से रोकने की कोशिश की। लेकिन उसने चेतावनी नहीं सुनी। इसके बाद सीमा सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग कर दी जिससे वह घायल हो गया और बाद में बुधवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि बीएसएफ ने मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News