Brazil Model Controversy: राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई गई विदेशी मॉडल कौन है? जानिए क्या बोलीं लारिसा?

Brazil Model Controversy: राहुल गांधी के हरियाणा फर्जी वोटर लिस्ट वाले दावे पर बवाल। ब्राजील की मॉडल लारिसा बोलीं — भारत की राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं। चुनाव आयोग ने आरोपों को बताया निराधार।

Update: 2025-11-06 05:45 GMT

Brazil Model Controversy: हरियाणा वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े के आरोप को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई महिला की तस्वीर ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। राहुल ने दावा किया कि एक ही महिला की तस्वीर का इस्तेमाल मतदाता सूची में अलग-अलग नामों के साथ 22 बार किया गया। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर ब्राजील की मॉडल मेथियस फरेरो की है।

कौन है तस्वीर में नजर आने वाली महिला?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीर में नजर आने वाली महिला की पहचान लारिसा नाम की ब्राजीलियन मॉडल और डिजिटल इन्फ्लुएंसर के रूप में हुई है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा भारत की राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। यह मेरी एक पुरानी स्टॉक फोटो है जिसे किसी ने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से खरीदा है। मैं कभी भारत नहीं गई हूं। लारिसा ने खुद को हेयरड्रेसर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर बताया और कहा कि भारत के लोगों से उन्हें बहुत प्यार है।

क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान 25 लाख फर्जी वोट डाले गए और चुनाव आयोग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में एक ही तस्वीर स्वीटी, सीमा सरस्वती जैसे अलग-अलग नामों से बार-बार दिखाई गई। राहुल के मुताबिक हरियाणा में वह महिला दस बूथों पर वोट डालती है उसके कई नाम हैं।
चुनाव आयोग का जवाब
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने राहुल के आरोपों को निराधार बताया। आयोग का कहना है कि कांग्रेस पार्टी या उसके बूथ एजेंटों की ओर से मतदाता सूची को लेकर कोई औपचारिक शिकायत या अपील दर्ज नहीं कराई गई है।
Tags:    

Similar News