BMC Election Live : महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों पर कब्जे की जंग, महायुति और ठाकरे गुट में आर-पार का मुकाबला, वोटिंग जारी
BMC Election Live : महाराष्ट्र में आज लोकतंत्र का बड़ा त्यौहार है, राज्य की 29 महानगर पालिकाओं की 2869 सीटों के लिए आज गुरुवार सुबह 7:30 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी
BMC Election Live : महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों पर कब्जे की जंग, महायुति और ठाकरे गुट में आर-पार का मुकाबला, वोटिंग जारी
Maharashtra Municipal Election 2026 : मुंबई : महाराष्ट्र में आज लोकतंत्र का बड़ा त्यौहार है, राज्य की 29 महानगर पालिकाओं की 2869 सीटों के लिए आज गुरुवार सुबह 7:30 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी, वैसे तो चुनाव 29 शहरों में हैं, लेकिन सबकी नजरें तो मुंबई की बीएमसी पर टिकी हैं, जिसका बजट 70 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, इस बार मुकाबला बहुत दिलचस्प है क्योंकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का सीधा सामना एनसीपी और ठाकरे भाइयों यानि उद्धव और राज ठाकरे से हो रहा है
Maharashtra Municipal Election 2026 : कितने उम्मीदवार मैदान में
बीएमसी के 227 वार्डों के लिए कुल 1700 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें 822 पुरुष और 878 महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, चुनाव प्रचार के दौरान मराठी, गैर-मराठी और मेयर पद जैसे मुद्दों पर काफी बहस और विवाद देखने को भी मिला था, सीटों के गणित की बात करें तो मुंबई में बीजेपी 137, शिवसेना 90 और एनसीपी 94 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, और वहीं विपक्षी खेमे से शिवसेना ने 163, कांग्रेस ने 143 और मनसे ने 52 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं
बैंक और शेयर बाजार में छुट्टी
मुंबई में ही करीब 1 करोड़ 3 लाख मतदाता हैं, जिनमें पुरुषों की संख्या 55 लाख और महिलाओं की 48 लाख के करीब है, वोटिंग के लिए पूरे शहर में 10,231 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, चुनाव की वजह से आज मुंबई सहित उन सभी 29 शहरों में सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है जहाँ मतदान हो रहा है, सभी सरकारी दफ्तर, बैंक और यहां तक कि शेयर बाजार भी आज बंद रहेंगे
प्राइवेट कर्मचारियों के लिए नियम
सरकार ने सख्त आदेश दिए हैं की प्राइवेट कंपनियों को अपने कर्मचारियों को वोट डालने के लिए कम से कम 2 से 3 घंटे की छुट्टी देनी होगी, अगर कोई कंपनी छुट्टी नहीं देती या कर्मचारी को वोट देने से रोकती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, यह नियम उन लोगों पर भी लागू होता है जो मुंबई के रहने वाले हैं लेकिन काम के सिलसिले में या किसी और कारण से शहर से बाहर रहते हैं