BJP MP Eatala Rajender Viral Video: BJP सांसद ने रियल एस्टेट ब्रोकर को मारा थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, जानें क्या है पूरा मामला...

BJP MP Eatala Rajender Viral Video: तेलंगाना के बीजेपी सांसद ईटेला राजेंद्र का एक वीडियो सामने आया हैं. जिसमे बीजेपी सांसद एक शख्स को थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं.

Update: 2025-01-21 12:16 GMT
BJP MP Eatala Rajender Viral Video: BJP सांसद ने रियल एस्टेट ब्रोकर को मारा थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, जानें क्या है पूरा मामला...
  • whatsapp icon

BJP MP Eetela Rajendra Viral Video: तेलंगाना के मेडचल जिले के बीजेपी सांसद ईटेला राजेंद्र का एक वीडियो सामने आया हैं. जिसमे बीजेपी सांसद एक शख्स को थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे हैं. उनके थप्पड़ मरने के बाद मौजूद लोगों ने भी आदमी की जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं.

दरअसल, बीजेपी सांसद ईटेला राजेंद्र पार्टी नेताओं के साथ पोचारम गांव पहुंचे थे. इस दौरान ही कुछ लोगों ने संसद से शिकायत की थी कि रियल एस्टेट ब्रोकर लोगों की जमीन कब्जा कर दलाली कर उन्हें परेशान कर रहा हैं. शिकायत सुनने के बाद संसद भड़क गये और इसी कारण बीजेपी सांसद ईटेला राजेंद्र ने रियल एस्टेट ब्रोकर को थप्पड़ मार दिया. और मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी युवक की पिटाई कर दी.


बता दें इटेला राजेंदर (जन्म 20 मार्च 1964) 2021 से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. और तेलंगाना के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. फिलहाल इटेला राजेंदर मलकाजगिरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. इसके साथ ही साल 2014 से 2018 तेलंगाना के पहले वित्त मंत्री रहे. और 2019 से 2021 स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य भी किया हैं.

वहीँ अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये एक चर्चा का विषय बना हुआ हैं. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता हैं कि बीजेपी सांसद ने किस तरह शख्स की पिटाई की और सांसद के साथ मौजूद बीजेपी समर्थकों ने भी शख्स की जमकर पिटाई कर दी. शख्स पर लात घुसे भी बरसाए. हालांकि अब तक इस मामले पर किसी भी पक्ष से कोई कानूनी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

Tags:    

Similar News