Birth Certificate New Rules: सरकार का बड़ा फैसला, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र अब अस्पताल में ही होगा तैयार, जानिए नए नियम की पूरी जानकारी

Birth Certificate New Rules: देशभर में नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया अब और भी सरल हो गई है और सरकार ने एक नई व्यवस्था लागू की है जिसके तहत अब किसी भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र उसके अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही तैयार कर दिया जाएगा, जहां उसका जन्म हुआ है।

Update: 2025-06-29 13:25 GMT

Birth Certificate New Rules

Birth Certificate New Rules: देशभर में नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया अब और भी सरल हो गई है और सरकार ने एक नई व्यवस्था लागू की है जिसके तहत अब किसी भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र उसके अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही तैयार कर दिया जाएगा, जहां उसका जन्म हुआ है।

पहले ऐसी थी व्यवस्था-

बता दें कि पूर्व में माता पिता अपने बच्चे के जन्म के बाद नगर निगम के चक्कर लगाते थे जिससे उन्हे प्रमाण पत्र मिलने में देरी होती थी लेकिन अब ये काम अस्पताल में ही पूरा हो जाएगा। जिससे नवजात का पहला और सबसे जरूरी दस्तावेज उसका जन्म प्रमाण पत्र समय रहते मिल सकेगा। इस नई व्यवस्था को स्वास्थ्य विभाग और नागरिक पंजीकरण विभाग द्वारा मिलकर लागू किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर जैसे ही किसी बच्चे का जन्म होगा उसकी जानकारी अस्पताल की ओर से रजिस्ट्रार कार्यालय तक डिजिटल रूप से भेजी जाएगी। इसके बाद जल्द ही प्रमाण पत्र तैयार कर लिया जाएगा। ताकि डिस्चार्ज के समय वो द्सतावेज नवजात के माता पिता को सौंपा जा सके।

क्या होंगे फायदें-

अब जन्म प्रमाण पत्र के लिए अलग से आवेदन और भाग दौड़ की जरूरत नहीं पडेंगी जिससे आपके समय की बजत होगी। सभी प्रक्रिया डिजिटल होगी जिससे पारदर्शिता और सटीकता बनी रहेगी। इससे आप कागजी कार्रवाई से भी बचेंगे। प्रमाण पत्र आधार कार्ड, स्कूल एडमिशन, बीमा व सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए जरूरी होता है जन्म प्रमाण पत्र जरूरी होता है और वो आपको पहले ही तैयार मिलेगा। आपको किसी एजेंट या कर्मचारी के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। इस बदलाव का सबसे बड़ा लाभ उन माता-पिता को मिलेगा जो गांव या छोटे कस्बों से आते हैं और सरकारी दफ्तरों की प्रक्रियाओं से अनभिज्ञ होते हैं। अब उन्हें बस अस्पताल में ही जरूरी जानकारी देनी होगी, बाकी प्रक्रिया अपने आप पूरी हो जाएगी।

Tags:    

Similar News