Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast Case: रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट मामले में NIA को मिली सफलता, बेल्लारी से आरोपी गिरफ्तार

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast Case: कर्नाटक के बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सफलता मिली है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामले में कर्नाटक के एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

Update: 2024-03-13 08:06 GMT

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast Case: कर्नाटक के बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सफलता मिली है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामले में कर्नाटक के एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. 

शब्बीर से पुछताछ जारी 

जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए युवक का नाम शब्बीर है. शब्बीर को बुधवार सुबह में कर्नाटक के बेल्लारी से पकड़ा गया. शब्बीर को आगे की पूछताछ के लिए बेंगलुरु ले जाया गया है. मामले में उसे अभी भी पूछताछ की जा रही है.  जो व्यक्ति सीसीटीवी में कैद हुआ था क्या यह वही व्यक्ति है इसका पता नहीं चल पाया है. बता दें कई दिन से राष्ट्रीय जांच एजेंसी रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट मामले में जांच कर रही है. आरोपी पर दस लाख का इनाम रखा था.

क्या है मामला 

दरअसल एक मार्च को बंगलूरू के रामेश्वरम कैफे में दोपहर एक बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ था. जिसमे कई लोग घायल हो गए थे. जाँच करने पर पता चला आईईडी ब्लास्ट किया गया है. घटना की सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है. व्यक्ति बैग लेकर कैफे में आया था, बैग इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) भी रखा हुआ था. उसके बाद कुछ देर वो कैफे में ठहरता है और उसके जाने के बाद वहां ब्लास्ट हो जाता है. इस मामले की जांच NIA को सौपी गयी है.

Tags:    

Similar News