Baramati Plane Crash : ड्यूटी को लेकर बहुत खुश थी मेरी बेटी : बारामती हादसे में जान गंवाने वाली पिंकी माली की माँ का छलका दर्द, निष्पक्ष जांच की मांग

Baramati Plane Crash : बारामती में आज भीषण विमान हादसा हुआ जिसमे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत 5 लोगो का दुखद निधन हो गया, इस हादसे में फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली भी शामिल थीं

Update: 2026-01-28 10:13 GMT

Baramati Plane Crash : ड्यूटी को लेकर बहुत खुश थी मेरी बेटी : बारामती हादसे में जान गंवाने वाली पिंकी माली की माँ का छलका दर्द, निष्पक्ष जांच की मांग

Baramati Plane Crash : जौनपुर : बारामती में आज भीषण विमान हादसा हुआ जिसमे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत 5 लोगो का दुखद निधन हो गया, इस हादसे में फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली भी शामिल थीं, पिंकी की माँ ने बताया कल रात उन्होंने अपनी बेटी से बात की थी, वह अपनी ड्यूटी को लेकर बहुत खुश थी

Baramati Plane Crash : महाराष्ट्र में नामचीन नेता अजित पवार का आज विमान हादसे में निधन हो गया, इस भीषण हादसे में जान गवाने वाले 5 लोगो में जौनपुर की फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली भी शामिल थी, पिंकी की माँ ने भारी मन से और रोते हुए बताया, कल रात ही मैंने पिकी से बात की थी, मेरी बेटी बहुत खुश थी और अपनी ड्यूटी को लेकर बहुत एक्टिव थी उसने बताया था की वह डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ बारामती जा रही है और वहा से फिर नांदेड़ जाना है, मुझे नही पता था की मेरी बेटी अब कभी वापस नही आएगी

इस बड़े हादसे की खबर पिंकी के परिवार वालो को किसी आधिकारिक सूचना के जरिये नही पहुंची बल्कि जब वह टीवी में खबर देख रही थी की अजित पवार का प्लेन हादसे का शिकार हो गया है, तब बेटी की याद आई की कल ही उसने बताया था, तो मेरे पैरो के निचे से जैसे जमीन ही खिसक गई हो, मुझे यकीन नही होता की ये घटना क्या सच में घटा है

पिंकी की माँ जहा अपनी बेटी के जाने से बहुत दुखी है जिसका अंदाजा भी नही लगाया जा सकता, लेकिन मन में कई प्रकार के सवाल भी उठ रहे है, उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जाँच करने की मांग की है, पिकी की माँ का कहना है आखिर इनती बड़ी गलती कैसे हुई, उन्होंने आगे कहा मेरी बेटी तो अब कभी वापस नही लौटेगी, मेरी बेटी अब बहुत दूर चली गई है, लेकिन हादसा कैसे हुआ सच जानने का हमको हक़ है, इसकी बारीकी से जाँच होनी चाहिए, बेटी को याद करते हुए उसके माँ ने कहा वह सिर्फ एक बेटी ही नही थी, बल्कि वह एक अच्छी दोस्त भी थी जिसने उनका हर सपना पूरा किया

Tags:    

Similar News