Bank Strike 27 January : लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक : आज से मंगलवार तक बैंकिंग कामकाज ठप, जानें क्या है वजह
Bank Strike 27 January : इस डिजिटल ज़माने में बैंक के कामो के लिए के लिए अब ब्रांच जानें की जरूरत बहुत कम ही पड़ती है लेकिन चेक लगाने, डिमांड ड्रॉफ्ट बनाने या नया खाता खुलवाने या पास बुक की एंट्री या कभी पैसा कट जाता है उसे पता करने आदि कामो के लिए बैंक जाना ही पड़ता
Bank Strike 27 January : लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक : आज से मंगलवार तक बैंकिंग कामकाज ठप, जानें क्या है वजह
Bank Strike 27 January : इस डिजिटल ज़माने में बैंक के कामो के लिए के लिए अब ब्रांच जानें की जरूरत बहुत कम ही पड़ती है लेकिन चेक लगाने, डिमांड ड्रॉफ्ट बनाने या नया खाता खुलवाने या पास बुक की एंट्री या कभी पैसा कट जाता है उसे पता करने आदि कामो के लिए बैंक जाना ही पड़ता सोमवार से शुक्रवार तक तो हम अपने ऑफिस आदि के काम में बीजी रहते है ऐसे में बैंक जाने का टाइम नहीं मिलता इसलिए लोग अक्सर शनिवार को बैंक कामो के लोग जाते है हलाकि महीने में सिर्फ दो ही शनिवार होते है जिसमे बैंक खुला रहता है अगर आप आज बैंक जाने का सोच रहे है तो पहले जान लो की आज बैंक खुला रहेगा या बंद रहेगा
आज 24 जनवरी बैंक खुला या बंद
क्योकि आज शनिवार है और महीने का आखरी शनिवार भी तो आज बैंक बंद है आज कही भी कोई ब्रांच आपको खुला नहीं मिलेगा आज बैंक की छुट्टी है RBI के बनाये नियम के अनुसार पुरे महीने में पहले शनिवार और आखरी शनिवार को बैंक की छुट्टी रहती है
लेकिन अभी आने वालो 4 दिनों तक बैंक का कोई भी काम नहीं होने वाला, लेकिन आप एटीएम या इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग कर पाएंगे
आज 24 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार है इस कारन बैंक बंद रहेगा और वही 25 जनवरी को संडे है इस कारन कल भी बैंक बंद रहेगा और २६ जनवरी को रिपब्लिक डे के कारन बैंक की सरकरी छुट्टी रहती है और वही रही बात 27 जनवरी की तो उस दिन बैंककर्मी हड़ताल करने वाले है
क्यों कर रहे हड़ताल : पुरे देश में बैंक एम्पलॉई एक बार फिर हड़ताल करने जा रहे है ये हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के नेतृत्व में किया जा रहा है कमर्चारियों की मांग है की हफ्ते में 2 दिन की छुट्टी होनी चाहिए शनिवार की छुट्टी तो पहले और चौथे में ही रहती है इसे पूरा मतलब हर शनिवार को छुट्टी घोषित हो ऐसा यूनियन का कहना है, उनका कहना है की जब मार्च 2024 में वेतन संशोधन पर बात बनी थी उस समय भारतीय बैंक संघ इस मांग पर अपनी सहमति दे दी थी लेकिन उसे लागु नहीं किया गया जिससे वो नाराज चल रहे है
इस स्ट्राइक को सक्सेस करने के लिए बैंक कर्मियों ने पूरी ताकत लगा दी है AIBEA के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #Implement5DayBanking टैग के साथ अभियान चलाया जा रहा है जिसे अच्छा सपोर्ट भी मिल रहा है अभी तक इसके जरिये हजारो पोस्ट किया जा चूका है मिली जानकारी केअनुसार पोस्ट भी लाखो लोगो तक पहुँच चूका है यूनियन संघ ने 27 जनवरी दिन मंगलवार को सभी कर्मचारियों को इस हड़ताल में शामिल होने की गुजारिश की है