Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ CBI ने दायर की चार्जशीट, ED पहले ही पूरी कर चुकी जांच

Arvind Kejriwal News: दिल्ली की शराब नीति मामले में कथित घोटाले को लेकर जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को पूरक आरोपपत्र दायर किया है।

Update: 2024-07-29 10:48 GMT

Arvind Kejriwal News: दिल्ली की शराब नीति मामले में कथित घोटाले को लेकर जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को पूरक आरोपपत्र दायर किया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, CBI ने व्यापक जांच के बाद राऊज एवेन्यू कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया है। एजेंसी ने केजरीवाल पर मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप लगाया है। CBI ने पहले भी कोर्ट को बताया था कि सभी फैसले केजरीवाल के निर्देशानुसार लिए गए हैं।

ED पहले ही दाखिल कर चुकी है आरोपपत्र

आरोपपत्र में एजेंसी ने दावा किया है कि शराब नीति पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के फैसले को केजरीवाल की अध्यक्षता वाली कैबिनेट में मंजूरी दी गई है। एजेंसी का कहना है कि केजरीवाल ने बिना किसी तर्क के शराब के थोक विक्रेताओं का लाभ मार्जिन 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कराया था। इससे पहले, मई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी मामले में केजरीवाल के खिलाफ 200 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था।

अभी जेल में बंद हैं केजरीवाल

शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले में केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने ED के मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी। हालांकि, 26 जून को ही CBI ने केजरीवाल को जेल में ही पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। CBI मामले में जमानत के लिए याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर है, जिस पर सुनवाई चल रही है। फिलहाल केजरीवाल 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं।

Tags:    

Similar News