Arvind Kejriwal News: AAP और तिहाड़ जेल प्रशासन आमने-सामने, अरविंद केजरीवाल की तबीयत को लेकर पार्टी ने लगाए गंभीर आरोप
Arvind Kejriwal News: दिल्ली की कथित शराब नीति घोटाले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य अब आम आदमी पार्टी (AAP) और तिहाड़ जेल प्रशासन के बीच बहस का मुद्दा बन गया है।
Arvind Kejriwal News: दिल्ली की कथित शराब नीति घोटाले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य अब आम आदमी पार्टी (AAP) और तिहाड़ जेल प्रशासन के बीच बहस का मुद्दा बन गया है। AAP का दावा है कि जेल में केजरीवाल की हालत लगातार बिगड़ रही है और उनका 9 किलो तक वजन कम हो गया है। दूसरी ओर, जेल प्रशासन का कहना है कि AIIMS की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।
AAP का दावा: केजरीवाल के कोमा में जाने का खतरा
AAP सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि जेल में मुख्यमंत्री का वजन 8.5 किलो कम हो गया है, जो गंभीर बीमारी का संकेत है। उनका ब्लड शुगर स्तर भी 5 गुना कम होकर 50 ml/dl रह गया है। सिंह ने कहा कि जेल अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि होती है कि केजरीवाल का ब्लड शुगर कई बार कम हुआ है, जिससे व्यक्ति कोमा में जा सकता है और ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा है।
भाजपा पर AAP के आरोप
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भाजपा पर केजरीवाल के स्वास्थ्य को स्थायी नुकसान पहुंचाने की साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जान से मारने की नियत से उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्हें जानबूझकर इंसुलिन नहीं लेने दिया जा रहा है, जबकि वह 30 वर्षों से टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस से पीड़ित हैं।
भाजपा का पलटवार
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल एवं उनके सहयोगी जानते हैं कि भ्रष्टाचार के बढ़ते आरोपों के बीच AAP पार्टी अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता खो रही है। ऐसे में केजरीवाल के ज्यादा दिन जेल में रहने से पार्टी बिखर सकती है। उन्होंने कहा कि AAP नेता रोज रटा-रटाया राग अलापते हैं, और ऐसी बयानबाजी जनता और कोर्ट दोनों को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।
तिहाड़ जेल प्रशासन का बचाव
तिहाड़ जेल प्रशासन ने राज्य के गृह विभाग को पत्र लिखकर AAP के सभी आरोपों को खारिज किया है। जेल प्रशासन द्वारा साझा की गई स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार, जब 1 अप्रैल को केजरीवाल जेल गए थे तब उनका वजन 65 किलोग्राम था, जो 29 अप्रैल तक बढ़कर 66 किलोग्राम हो गया। हालांकि, 2 जून को 21 दिन की जमानत से लौटने पर यह 63.5 किलोग्राम था और 14 जुलाई को यह 61.5 किलोग्राम हो गया।
ED ने 21 मार्च को किया था केजरीवाल को गिरफ्तार
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को शराब नीति से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। लोकसभा चुनाव प्रचार में भाग लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अस्थायी जमानत दी थी। 2 जून को वह फिर से जेल पहुंच गए। 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ED मामले में उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन केंद्रीय जांच ब्यूरो के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी हिरासत को बरकरार रखा है।