Agra Road Accident: महाकुंभ लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, बेकाबू कार कैंटर से टकराई

Agra Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रविवार रात एक बजे महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे दिल्ली के परिवार की सड़के हादसे में मौत हो गई है। इसमें पति-पत्नी और दोनों बच्चे शामिल हैं।

Update: 2025-01-27 05:34 GMT

Agra Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रविवार रात एक बजे महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे दिल्ली के परिवार की सड़के हादसे में मौत हो गई है। इसमें पति-पत्नी और दोनों बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हुआ। 

इस हादसे में मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (चार) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश रविवार रात को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कुंभ स्नान करके लौट रहे थे। तभी उनकी कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ खड़े डीसीएम कैंटर से टकरा गई। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (4) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह परिवार महाकुंभ में स्नान कर रविवार रात घर लौट रहा था।

पुलिस के मुताबिक, हादसा आधी रात करीब 12:30 बजे हुआ। ओमप्रकाश अपनी कार से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे, जब उनकी कार फतेहाबाद इलाके में अनियंत्रित हो गई। कार ने डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ खड़े एक डीसीएम कैंटर से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमरदीप ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चालक को झपकी आने के कारण कार बेकाबू हो गई थी। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। मृतक परिवार के रिश्तेदारों और परिचितों में शोक की लहर है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।

Tags:    

Similar News