Aaj Ka Mausam, 23 May 2023: बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि के आसार! यलो अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam, 23 May 2023: देश के कई राज्यों में इस समय चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में तो सोमवार को तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया. दिन के समय में तेज धूप की वजह से लोग अपने-अपने घरों में छुपे रहे.
Aaj Ka Mausam, 23 May 2023: देश के कई राज्यों में इस समय चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में तो सोमवार को तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया. दिन के समय में तेज धूप की वजह से लोग अपने-अपने घरों में छुपे रहे. वहीं रात के समय में भी गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिली. गर्मी इतनी भीषण पड़ रही है कि रात में लोगों को गर्म हवाओं का समाना करना पड़ रहा है. हालांकि इस प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक राहत की खबर दी है. जल्द इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है, क्योंकि आज से मौसम बदलने की संभावना हैं.
उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन तक बारिश होने वाली है. 24 मई को मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. 26 मई तक बारिश के साथ 40से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
आईएमडी (IMD) ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से शुरू होने वाले उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं लेकर लाएगा, जिसके चलते गुरुवार तक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. इस महीने की शुरुआत में मौसम विभाग ने मई में उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम अधिकतम तापमान और कम हीटवेव दिनों की भविष्यवाणी की थी.
पंजाब और हरियाणा भी चिलचिलाती गर्मी की चपेट में हैं और कई स्थानों पर तापमान 44 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा रहा है. अगले दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है. उत्तरी राज्यों में तापमान बढ़ रहा है लेकिन समय-समय पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण राहत मिलती रही है.
कब शुरू होती है हीटवेव ?
हीटवेव की दहलीज तब पूरी होती है जब किसी स्टेशन का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से प्रस्थान होता है.