Aaj Ka Mausam, 17 June 2023: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, अगले 3 दिनों तक होगी बारिश, इन राज्यों में चलेगी लू!

Aaj Ka Mausam, 17 June 2023: दिल्ली-NCR में बीते शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई, जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 4 से 5 दिनों तक दिल्ली और एनसीआर के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

Update: 2023-06-17 05:08 GMT

Aaj Ka Mausam, 17 June 2023: दिल्ली-NCR में बीते शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई, जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 4 से 5 दिनों तक दिल्ली और एनसीआर के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. दिल्ली के कई इलाकों में दोपहर बाद मौसम ने यू-टर्न लिया. तेज धूप के बाद दोपहर बाद काले बादलों ने डेरा डाल लिया और तेज हवाएं चलने लगी. कुछ ही देर में कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई. इस कारण से लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली. अगले तीन दिन (17 जून से 19 जून) तक हल्की बूंदाबांदी होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. ऐसा चक्रवाती बिपरजॉय और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण होगा.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 38.6 डिग्री जबकि न्यूनतम 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 87 से 42 प्रतिशत रहा. दिल्ली यूनिवर्सिटी, नजफगढ़ और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से ऊपर ही रिकार्ड हुआ. बारिश की बात करें तो शाम साढ़े पांच बजे तक सफदरजंग में 6.8 मिमी, पूसा और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 0.5-0.5 मिमी, पालम में 15.2 मिमी, लोधी रोड पर 3.8 मिमी, आयानगर में 1.0 मिमी जबकि मयूर विहार में 7.0 मिमी दर्ज की गई.मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक लोगों को प्रचंड गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद है. 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और एक दो जगह पर हल्की बरसात हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 18 और 19 जून को तेज बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा.

अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत यानी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात के कच्छ क्षेत्र और दक्षिण राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. साथ ही पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है.

हीट वेव चेतावनी

अगले 2 दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा. इसके अलावा, अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा, विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में लू/गंभीर लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं अगले 4 दिनों के दौरान गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, अगले 3 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

Full View

Tags:    

Similar News