मिश्रा नए डीजीपी: UPSC की अनुशंसा के बाद राज्य सरकार ने किया नए डीजीपी के नाम का ऐलान, मिश्रा की नियुक्ति
NPG ब्यूरो। राजस्थान सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति की है। सीएम अशोक गहलोत के बेहद करीबी उमेश मिश्रा को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। वे डीजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अब डीजीपी एमएल लाठर की जगह लेंगे। लाठर का नवंबर में रिटायरमेंट है। देखें आदेश...