मंत्री सिंहदेव ने इसलिए फेसबुक से की तौबा…बोले, ट्वीटर पर ‘मेरी संवेदना को गलत सवाल बनाया गया..ट्वीटर से भी अब हूँ परेशान’…7 दिन में शिक्षाकर्मियों के संविलियन की बात करने वाली बीजेपी ने 15 साल में नहीं किया, वो अब वादों पर सवाल कर रही

Update: 2020-07-09 03:44 GMT

रायपुर, 9 जुलाई 2020। स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव सोशल मीडिया में बेहद एक्टिव रहने वाले राजनेता हैं, मगर वे किस तरह इससे परेशान हो रहे हैं, इसका खुलासा उन्होंने खुद करते हुए कहा है कि…फेसबुक और ट्वीटर पर इतनी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं कि सबका जवाब देना संभव नहीं। किसी योजना को लेकर कोई ट्वीट करने पर भी व्यक्ति खुद के लिए क्या किए जाने का सवाल पूछ रहे हैं। ऐसे में जब करीब 500 से ज्यादा ट्वीटर और अन्य माध्यमों से मुझ तक सवाल आए तो मैंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि मुझे दुख है और सहानुभूति भी। हम लगातार आपके लिए प्रयास कर रहे हैं और सरकार बहुत जल्द अपने किए हुए वादे पूरा करेगी। लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉ रमन सिंह की सरकार ने भाजपा की सरकार बनने के 7 दिन के भीतर ही संविलियन की बात कही थी जो वह 15 साल पूरा नहीं कर सके मगर कांग्रेस की सरकार अपने वादों को लेकर लगातार उन्हें पूरा करने की कोशिश कर रही है और हर वादे पूरे किए जाएंगे। टीएस सिंहदेव ने इसी वजह से फेसबुक छोड़ दिया था और अब ट्वीटर पर भी उन्हें लोग परेशान कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News