मरवाही उप चुनाव: सबसे ज्यादा मतदान खमली खुर्द मतदान केंद्र में..जबकि न्यूनतम डाही मतदान केंद्र 56% में.. बीते लोकसभा चुनाव से तीन फ़ीसदी ज्यादा मतदान

Update: 2020-11-03 10:49 GMT

रायपुर 3 नवंबर 2020. मरवाही उप चुनाव में मतदान समाप्त हो गया है। मतदान के अंतिम प्रतिशत को लेकर निर्वाचन कार्यालय जूझ रहा है, पर जो क़रीबी प्रतिशत आ रहा है वह है 77.25 फ़ीसदी। यह मतदान प्रतिशत की तुलना यदि बीते विधानसभा चुनाव से करें तो यह आँकड़ा करीब तीन फ़ीसदी कम है, जबकि लोकसभा में हुए मतदान से तीन फ़ीसदी ज्यादा मतदान दर्ज हुआ है।
इस उप चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान खमली खुर्द में हुआ है। यह मतदान केंद्र मरवाही विधानसभा के सबसे कम मतदाताओं का मतदान केंद्र हैं, यहाँ कुल 130 मतदाता है। यहाँ 93.84 फ़ीसदी मतदान हुआ है।जबकि सबसे कम मतदान डाही मतदान केंद्र पर हुआ है जहाँ 58 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा मतदाता वाले मतदान केंद्र जोगीसार जिसे स्व. अजीत जोगी के पैतृक गाँव के रुप में जाना जाता है वहाँ 72.89 फ़ीसदी मतदान हुआ है।
मरवाही उप चुनाव में हुए मतदान को लेकर दावे प्रतिदावे हैं, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही इस मतदान को अपने पक्ष में बताया है। जबकि छजका अध्यक्ष अमित जोगी ने दावा किया है कि, कांग्रेस की जमानत जप्त होगी। अमित जोगी ने 19 मतदान केंद्रों में कांग्रेस की बढ़त जबकि तीन मतदान केंद्रों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बढ़त के साथ शेष 271 मतदान केंद्रों में छजका भाजपा के बढ़त का दावा किया है।

Tags:    

Similar News