बड़ा हादसा : सब्ज़ी मंडी इलाक़े में चार मंज़िला इमारत ढही.. बचाव राहत कार्य शुरु.. घायलों आहतों को लेकर कोई जानकारी नहीं
नई दिल्ली,13 सितंबर 2021। देश की राजधानी में बड़े हादसे की आशंका में हड़कंप मचा दिया है। सब्ज़ी मंडी इलाक़े में चार मंज़िला इमारत ढह गई है। इस इमारत के नीचे दुकानें थी जबकि उपर लोग रहा करते थे।
घटनास्थल पर MCD पुलिस और NDRF की टीमें पहुँच गई है और राहत कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है। हादसा अब से कुछ देर पहले हुआ है। एक व्यक्ति को सर पर चोट लगी थी जिसे अस्पताल भेज दिया गया है। यह व्यक्ति ढहने के दौरान उड़े मलबे से चोटिल हुआ है।
बचाव कार्य के दौरान मौक़े पर मौजुद जॉइंट सीपी सेंट्रल रेंज एस एन बुंदेला ने मीडिया से कहा है
”इमारत में फँसे लोगों की जानकारी नहीं है, मामले की जाँच कर रहे हैं.. हमें यह सूचना है कि उपर लोग रहते थे जबकि नीचे दुकानें थीं”