सघन नक्सल प्रभावित बीजापुर में मनरेगा का जादू.. मनरेगा से नहरों का पुनर्निर्माण.. 800 हैक्टेयर रक़बा होगा सिंचित

Update: 2020-06-09 07:28 GMT

रायपुर,9 जून 2020। सघन नक्सल प्रभावित बीजापुर में मनरेगा के ज़रिए ज़िले के करीब 800 हैक्टेयर रक़बा सिंचित होने जा रहा है। मनरेगा के ज़रिए अलग अलग जलाशयों से जुड़े कुल 9.80 किलोमीटर नहर की सीसी लाईनिंग की जा रही है।इस से ज़िले के क़रीब एक हज़ार किसान लाभान्वित होंगे, उनके खेतों तक पानी पहुँचेगा जिससे बारिश पर निर्भरता कम हो जाएगी।

मनरेगा के इस प्रोजेक्ट में सीसी लाईनिंग, रिटेनिंग वाल्व निर्माण और क्षतिग्रस्त सलूस गेट के पुनर्निर्माण शामिल हैं।इस प्रोजेक्ट में 9 जलाशयों की सिंचाई क्षमता को पुनर्स्थापित किया जा रहा है।इस प्रोजेक्ट से ज़िले के 44 हजार 896 श्रमिकों को सीधे रोज़गार भी मुहैया हुआ है।
इस प्रोजेक्ट में मनरेगा डीएमएफ और विशेष केंद्रीय सहायता राशि शामिल है।यह प्रोजेक्ट दो चरणों में होना है, जिसकी कुल लागत क़रीब नौ करोड़ 60 लाख रुपए है।

पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा
“जल संसाधन विभाग को एजेंसी बनाया गया है, मनरेगा के ज़रिए जहां रोज़गार का सृजन हो रहा है, वहीं नहरों के पुनर्निर्माण से खेत अब सूखे नहीं रहेंगे.. हम प्रयास कर रहे हैं इसे और विस्तार दें”

Tags:    

Similar News