Indore News: मध्यप्रदेश में भोपाल में मंत्री के बेटे के मारपीट के मामले के बाद अब इंदौर मारपीट का मामला सामने आया है. यहाँ भाजपा विधायक के समर्थकों ने कैफे में एक कर्मचारी को बुरी तरह पीटा. इतना ही नहीं समर्थकों ने महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता की है.#इंदौर : #भंवरकुआ_थाना क्षेत्र में विधायक के नाम पर गुंडागर्दी, कैफे संचालक को धमकाने के साथ ही बैट से की पिटाई। pic.twitter.com/yTAkbbSSgv— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) April 1, 2024 विधायक समर्थकों ने की मारपीट जानकारी के मुताबिक़, यह पूरा मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित चाय चौकी कैफे एंड रेस्त्रां का है. घटना शनिवार रंगपंचमी के दिन की है. कर्मचारी आकाश चौरसिया और महिला कर्मचारी कैफे का काम देख रहे थे. तभी विधायक मधु वर्मा के समर्थक कपिल हड़िया आया और कैफे कर्मचारियों से विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ा कि कपिल ने आकाश चौरसिया को पीटना शुरू कर दिया. आरोपी ने बल्ले से कर्मचारी पर हमला कर दिया. जिससे वप बुरी तरह घायल हो गया. इतना ही नहीं महिला कर्मचारी से अभद्रता की. यह घटना सीसीटीवी कमरे में रिकॉर्ड हो गयी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस के सामने मारते रहे आरोपी बता दें इस पूरी घटना के दौरान पुलिस मौजूद थी. जो दर्शक बन तामाशा देखते रहे. दरअसल इस घटना की सूचना पुलिस मिलते ही सात पुलिस मौके पर पहुंचे थे. लेकिन उसके बाद भी वो कर्मचारी को पीटते रहे. इतना ही नहीं पुलिस विधायक समर्थक को पकड़ने की बजाय कैफे संचालक आशीष वाजपेयी को थाने ले आयी. कैफे संचालक का कहना है थाने पर अधिकारीयों द्वारा विद्यायक के नाम का हवाला देते हुए कहा " समझौता कर लो , क्यों पन्गा ले रहे हो. मामले की जांच जारी इस मामले में वरकुआं टीआई का कहना है कि सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Indore News: मध्यप्रदेश में भोपाल में मंत्री के बेटे के मारपीट के मामले के बाद अब इंदौर मारपीट का मामला सामने आया है. यहाँ भाजपा विधायक के समर्थकों ने कैफे में एक कर्मचारी को बुरी तरह पीटा. इतना ही नहीं समर्थकों ने महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता की है.#इंदौर : #भंवरकुआ_थाना क्षेत्र में विधायक के नाम पर गुंडागर्दी, कैफे संचालक को धमकाने के साथ ही बैट से की पिटाई। pic.twitter.com/yTAkbbSSgv— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) April 1, 2024 विधायक समर्थकों ने की मारपीट जानकारी के मुताबिक़, यह पूरा मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित चाय चौकी कैफे एंड रेस्त्रां का है. घटना शनिवार रंगपंचमी के दिन की है. कर्मचारी आकाश चौरसिया और महिला कर्मचारी कैफे का काम देख रहे थे. तभी विधायक मधु वर्मा के समर्थक कपिल हड़िया आया और कैफे कर्मचारियों से विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ा कि कपिल ने आकाश चौरसिया को पीटना शुरू कर दिया. आरोपी ने बल्ले से कर्मचारी पर हमला कर दिया. जिससे वप बुरी तरह घायल हो गया. इतना ही नहीं महिला कर्मचारी से अभद्रता की. यह घटना सीसीटीवी कमरे में रिकॉर्ड हो गयी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस के सामने मारते रहे आरोपी बता दें इस पूरी घटना के दौरान पुलिस मौजूद थी. जो दर्शक बन तामाशा देखते रहे. दरअसल इस घटना की सूचना पुलिस मिलते ही सात पुलिस मौके पर पहुंचे थे. लेकिन उसके बाद भी वो कर्मचारी को पीटते रहे. इतना ही नहीं पुलिस विधायक समर्थक को पकड़ने की बजाय कैफे संचालक आशीष वाजपेयी को थाने ले आयी. कैफे संचालक का कहना है थाने पर अधिकारीयों द्वारा विद्यायक के नाम का हवाला देते हुए कहा " समझौता कर लो , क्यों पन्गा ले रहे हो. मामले की जांच जारी इस मामले में वरकुआं टीआई का कहना है कि सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.