प्रेमी की होने वाली थी सगाई…..बेवफाई की खबर पर युवती ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम…कि कांप गयी रूह… पढ़िये ये खबर

Update: 2020-01-08 11:31 GMT

धमतरी 8 जनवरी 2020। प्रेमी की बेवफाई के गम में युवती ने खुदकुशी कर ली। मामला धमतरी के केरेगांव थानांतर्गत छुही गांव का है, जहां 18 साल की कुलेश्वरी का गांव के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुलेश्वरी उस युवक के साथ शादी करना चाह रही थी, लेकिन प्रेमी की शादी किसी और जगह फिक्स हो गयी।

कुछ दिन में युवक की सगाई भी होने वाली थी। इधर गर्लफ्रेंड को जब इसकी जानकारी हुई तो वो रात में अपने प्रेमी के निकल पड़ी। दोनों के बीच बातचीत भी हुई, उसके बाद घर लौटकर युवती ने जहर खा लिया।

इधर परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो युवती को डीसीएच अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में पीएम कर परिजनों को शव सौंपा गया, केरेगांव पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News