लॉकडाउन GOOD न्यूज़: कल से मोबाइल-लैपटॉप की ऑनलाइन बिक्री शुरू…..Amazon, Flipkart, Paytm Mall सहित सभी ई-कॉमर्स कम्पनी से कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग….लेकिन यहां अभी भी रहेगी पाबंदी

Update: 2020-05-03 07:04 GMT
लॉकडाउन GOOD न्यूज़: कल से मोबाइल-लैपटॉप की ऑनलाइन बिक्री शुरू…..Amazon, Flipkart, Paytm Mall सहित सभी ई-कॉमर्स कम्पनी से कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग….लेकिन यहां अभी भी रहेगी पाबंदी
  • whatsapp icon

नई दिल्ली 3 मई 2020। कल से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इस दौरान लोगों को कई बड़ी राहत मिलने जा रही है। गैरजरूरी सेवाएं कल से शर्तों के साथ शुरू हो रही है, तो वहीं शराब की दुकान भी कल से खुलने जा रही है। वहीं कल से कई ऑनलाइन सामानों की भी डिलीवरी शुरू हो रही है।

दरअसल, केन्द्र सरकार ने 4 मई यानी कल से Amazon, Flipkart, Paytm Mall समेत सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को गैर जरूरी सामानों की डिलीवरी की अनुमति दे दी है. लेकिन ये अनुमति केवल ऑरेंज और ग्रीन जोन में रहने वाले लोगों के लिए है, लेकिन अगर आपका इलाका रेड जोन घोषित है, फिर इस छूट का फायदा नहीं मिलेगा. यानी रेड जोन इलाके में अभी केवल जरूरी चीजों की सप्लाई की छूट है। रेड जोन इलाकों में 17 मई तक पहले की तरह की सभी तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे। यानी रेड जोन में रहने वाले अभी मोबाइल-लैपटॉप नहीं
खरीद पाएंगे।

ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी की अनुमति दी है. जबकि जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी रेड जोन में की जा सकेगी।

सरकार की इस छूट से बड़े पैमाने पर लोगों को राहत मिलने वाली है, पिछले करीब 40 दिन लोग गैर-जरूरी सामानों की बिक्री पर रोक जारी है. गौरतलब है कि सरकार ने तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी है, पहली बार 24 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था।

Tags:    

Similar News