सरगुजा और सूरजपुर में लॉकडाउन बढ़ा.. दोनों ज़िलों में आशिंक और सशर्त छूट के साथ लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया

Update: 2021-04-18 01:28 GMT

अंबिकापुर/ सूरजपुर,18 अप्रैल 2021। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार की वजह से संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरगुजा और सूरजपुर में लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है।
हालाँकि इस लॉकडाउन में आशिंक छूट है लेकिन कड़ी शर्तों के साथ।सूरजपुर में कलेक्टर रणवीर शर्मा ने आदेश में व्यवस्था दी है कि फल सब्ज़ी अंडा और चावल दाल तेल नमक को डोर टू डोर दिया जा सकेगा जिसकी समयावधि सुबह छ से दोपहर बारह बजे तक होगी।
वहीं सरगुजा में कलेक्टर संजीव झा ने व्यवस्था दी है कि सब्ज़ी अंडा फल सुबह छ से दोपहर दो बजे तक केवल स्ट्रीट वेंडर गली मोहल्लों में उपलब्ध कराएँगे।
पीडीएस संचालित राशन दुकानों को खोला जाएगा लेकिन टोकन सिस्टम प्रभावी होगा।वह समय पूर्व घोषित समय के अनुरुप ही है।साथ ही खाद्य अधिकारी किस क्षेत्र में कब राशन दुकान खुले इसे भी नियंत्रित करेंगे।

Similar News