रायपुर नगर निगम क्षेत्र में कोविड टीकाकरण महानगरों से भी आगे……रायपुर में 66.40 प्रतिशत को प्रथम डोज व 19.82 प्रतिशत का पूर्ण वैक्सीनेशन……रायपुर जिले में अब तक 60.39 प्रतिशत लोगों को लगा वैक्सीन का पहला डोज

Update: 2021-07-23 08:46 GMT

 

 

रायपुर 23 जुलाई 2021। कोविड-19 से सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बृहद टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर नगर निगम क्षेत्र में लक्षित जनसंख्या में सेे 66.40 प्रतिशत को प्रथम डोज व 19.82 प्रतिशत को दोनों डोज के टीके लगाए जा चुके हैं। यह आंकड़ा देश के सभी महानगरों में हुए टीकाकरण से भी अधिक है। रायपुर जिले में भी अब तक 60.39 प्रतिशत लोगों को पहला डोज व 15.82 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा महानगरों में टीकाकरण पर किए गए अध्ययन के अनुसार कोलकाता महानगर 61.8 प्रतिशत व्यक्तियों को प्रथम डोज व 21 प्रतिशत को दोनों डोज के वैक्सीन लगने के साथ शीर्ष पर है। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण कोलकाता महानगर में हुए कुल वैक्सीनेशन से भी ज्यादा है। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में लक्षित 9.36 लाख लोगों में से 6.22 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 1.85 लाख को दूसरा डोज लग चुका हैं। यह आंकड़ा बैगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली में हुए वैक्सीनेशन से भी अधिक है।
बृहद टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर जिले में 60.39 प्रतिशत व्यक्तियों को प्रथम डोज व 15.82 प्रतिशत को दोनों डोज के टीके लग चुके हैं। लक्षित जनसंख्या 17.52 लाख में से 10.58 लाख व्यक्तियों को पहले डोज एवं 2.77 लाख व्यक्तियों को दोनों डोज के टीके रायपुर जिले में लगाए जा चुके हैं। जिले के क्षेत्रांतर्गत धरसींवा (65.80 प्रतिशत), तिल्दा (61.96 प्रतिशत), बीरगांव नगरीय क्षेत्र (58.09 प्रतिशत), अभनपुर (49.13 प्रतिशत), आरंग (43.04 प्रतिशत) में प्रथम डोज का वैक्सीनेशन किया जा चुका हैं। इसी तरह रायपुर नगर निगम क्षेत्र में (19.82 प्रतिशत), तिल्दा (14.15 प्रतिशत), अभनपुर (11.22 प्रतिशत), धरसींवा (10.32 प्रतिशत), बीरगांव नगरीय क्षेत्र (10.10 प्रतिशत), आरंग (10.01 प्रतिशत) में वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं।
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अतिआवश्यक है, इसे दृष्टिगत रखते हुए सतत् जागरूकता कार्यक्रम एवं जन-सहभागिता से शत् प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों से अपनी बारी आने पर तत्काल टीकाकरण कराए जाने की अपील की जा रही है।

Tags:    

Similar News