Oreo Biscuits Choco Lava Cake: बच्चों को सरप्राइज़ कीजिए ओरियो बिस्किट से लावा केक बनाकर, ये है रेसिपी...
Oreo Biscuits Choco Lava Cake: बच्चों को सरप्राइज़ कीजिए ओरियो बिस्किट से लावा केक बनाकर, ये है रेसिपी...
Oreo Biscuits Choco Lava Cake: चाॅको लावा केक जितना डिलीशियस लगता है उतना ही सरप्राइज़िंग भी। तभी तो चाॅको लावा केक हाथ में आते ही बच्चे और बड़े सभी एकदम एक्साइटेड हो जाते हैं। आप भी एकदम आसान रेसिपी से बिना झंझट घर में चाॅको लावा केक बना सकती हैं वो भी ओरियो बिस्किट से। केवल 15 मिनट में आपका चाॅको लावा केक बनकर तैयार हो जाएगा जिसकी हर एक बाइट में है ढेर सारी खुशी...।
ओरियो बिस्किट लावा केक बनाने के लिए हमें चाहिए
- ओरियो बिस्किट - 5 पैकेट, छोटे
- दूध-120 एमएल
- बेकिंग पाउडर - 1/2 टी स्पून
- डार्क चाॅकलेट - 45 ग्राम
तेल- पाॅट को ग्रीस करने के लिए
1. सबसे पहले ओरियो बिस्किट को मिक्सी के जार में डालकर बारीक पीस लें।
2. अब इसमें बेकिंग पाउडर और दूध डालकर एक बार और मिक्सी चला लें।
3. अब एक केक पाॅट को ग्रीस करें। उसमें केक का बैटर भर दें। अब बीचों-बीच डार्क कंपाउंड चाॅकलेट के टुकड़े घुसा दें और उसे केक बैटर से अच्छी तरह ढंक दें।
4. अब प्रीहीटेड ओवन या कड़ाही में केक को 12-15 मिनट के लिए बेक करें। रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने दें फिर इसे डीमोल्ड कर लें। आपका डिलीशियस चाॅको लावा केक तैयार है।