Leftover Biscuit Chocolate Cake Recipe: बारिश में बिस्किट पड़ गए नर्म? फेंकिए मत! बनाइए डिलीशियस केक, ये है रेसिपी...

Leftover Biscuit Chocolate Cake Recipe: बारिश में बिस्किट पड़ गए नर्म? फेंकिए मत! बनाइए डिलीशियस केक, ये है रेसिपी...

Update: 2024-10-01 10:24 GMT

Leftover Biscuit Chocolate Cake Recipe

Leftover Biscuit Chocolate Cake Recipe: बारिश में कितनी भी सावधानी क्यों ना रखो बिस्किट नर्म पड़ ही जाते हैं। फिर कितनी भी ट्रिक आजमाओ, वह पहले की तरह नहीं हो पाते। और हम इंडियंस का आसानी से कोई चीज फेंकने का मन भी नहीं करता। तो नरम हो चुके बिस्किट चाहे वे पारले बिस्किट हों या कोई भी और, उनका इस्तेमाल आप बहुत ही स्वादिष्ट केक बनाने में कर सकते हैं। कैसे? चलिए जानते हैं।

लैफ्टओवर बिस्किट चाॅकलेट केक बनाने के लिए हमें चाहिए

  • पारले या अन्य बिस्किट - 2 पैकेट के करीब
  • कोको पाउडर - 30 ग्राम
  • पिसी शक्कर - 2 टेबल स्पून
  • मैदा - 2 टी स्पून
  • दूध-1 कप
  • तेल-1/4 कप
  • बेकिंग सोडा-1/4 टी स्पून
  • बेकिंग पाउडर - 1/2 टी स्पून
  • काॅफी - 1 टी स्पून

लैफ्टओवर बिस्किट चाॅकलेट केक ऐसे बनाएं

1. सबसे पहले बिस्किट्स को मिक्सी के जार में डालकर उनका पाउडर बना लें। अब इसे एक बड़े कटोरे में खाली कर लें।

2. अब इसमें कोको पाउडर, पिसी शक्कर, दूध,तेल, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, और कॉफी पाउडर डालें। सभी चीजों को व्हिस्क से अच्छी तरह मिक्स करें।

3. ओवन को प्री हीट करें। आप एयर फ्रायर, कुकर या कड़ाही में भी केक बना सकते हैं।

4. अब केक टिन को ग्रीस करें और उसमें बैटर पलट दें। केक को 22 से 25 मिनट बेक करें। आपका डिलीशियस केक बन कर तैयार है जिसे आपने बर्बाद जा रहे बिस्किट से तैयार किया है, यह बात खुशी को दोगुना करने वाली है।

5. केक को रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने दें उसके बाद डीमोल्ड करें, पीस कट करें और सपरिवार उसका आनंद लें।

Full View

Tags:    

Similar News