Healthy Chocolate Peanut Chikki: बच्चों को बनाकर खिलाएं हेल्दी और टेस्टी चॉकलेट पीनट चिक्की, न्यू ईयर बनेगा खास...
Healthy Chocolate Peanut Chikki: बच्चों को बनाकर खिलाएं हेल्दी और टेस्टी चॉकलेट पीनट चिक्की, न्यू ईयर बनेगा खास...
Healthy Chocolate Peanut Chikki: सभी बच्चों को चाॅकलेट तो बहुत ज्यादा पसंद होती ही है तो आप क्यों न उन्हें इस नए साल में चाॅकलेट पीनट चिक्की के रूप में हेल्दी और टेस्टी सरप्राइज़ दें। चाॅकलेट पीनट चक्की बहुत आसानी से बनेगी और मिनटों में साफ भी हो जाएगी। बल्कि बच्चे हैरान रह जाएंगे की आपने इसे खुद घर में बनाया है। तो चलिए जानते हैं चाॅकलेट पीनट चिक्की की रेसिपी।
चाॅकलेट पीनट चिक्की बनाने के लिए हमें चाहिए
- डार्क चाॅकलेट - 130 ग्राम
- मैल्टेड बटर-1 टेबल स्पून
- मैल्टेड गुड़ - 3 टेबल स्पून
- भुने मूंगफली दाने-170 ग्राम
चाॅकलेट पीनट चिक्की ऐसे बनाएं
1. सबसे पहले डार्क कंपाउंड चाॅकलेट को पिघला लें।
2. अब इसमें मैल्टेड बटर और गुड़ डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
3. अब भुने और छिलका उतरे मूंगफली दाने डालकर मिलाएं।
4. अब इसे एक बटर पेपर पर फैलाएं और और लेवल करें। चाॅकलेट पीनट चिक्की को सैट होने के लिए फ्रिज में करीब डेढ़ घंटे के लिए रख दें। आप सैट करने से पहले इसे कोई और आकार भी दे सकते हैं।
5. इतने समय के बाद आपकी हेल्दी और टेस्टी चाॅकलेट पीनट चिक्की तैयार है। इसे मनपसंद आकार में काटें और बच्चों को दें।