Frappe Coffee Recipe: रायपुरियंस को बहुत भा रही फ्रैप्पे काॅफी, आप भी न्यू ईयर का स्वागत कीजिये इस स्पेशल चिल्ड ड्रिंक के साथ...

Frappe Coffee Recipe: रायपुरियंस को बहुत भा रही फ्रैप्पे काॅफी, आप भी न्यू ईयर का स्वागत कीजिये इस स्पेशल चिल्ड ड्रिंक के साथ...

Update: 2024-12-31 14:13 GMT

Frappe Coffee Recipe: ग्रीस से ओरिजनेटेड फ्रैप्पे काॅफी की दुनिया दीवानी है। आजकल रायपुर के यूथ को भी ये खासी लुभा रही है। आज इसी ' फ्रैप्पे काॅफी' की ईज़ी रेसिपी हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं ताकि आप भी नए साल का ज़ोरदार स्वागत एक खास और यादगार स्वाद के साथ करें। ये ज़रूर याद रखिए की ये चिल्ड काॅफी है जिसमें वैनिला आइस्क्रीम ही नहीं, आइस क्यूब्स भी डाले जाते हैं इसलिये सर्दी-जुकाम हो तो ज़रा ठहरकर इसका लुत्फ़ उठाइयेगा, क्योंकि नए साल में आप बीमार पड़ें ये हमें गवारा नहीं। तो चलिए जानते हैं 'फ्रैप्पे काॅफी' की रेसिपी।

फ्रैप्पे काॅफी बनाने के लिये हमें चाहिए

  • इंस्टेंट काॅफी - 1 टी स्पून
  • शक्कर - 1 टी स्पून (ऑप्शनल)
  • चिल्ड वाॅटर-30 एमएल
  • चिल्ड मिल्क-3/4 कप
  • वैनिला आइसक्रीम - 3 स्कूप
  • आइस क्यूब्स - 1 कप या पसंद अनुसार
  • व्हिप्ड क्रीम - 1/2 कप
  • कोको पाउडर - डस्ट करने के लिये या
  • ग्रेटेड चाॅकलेट - 2 टेबल स्पून

फ्रैप्पे काॅफी ऐसे बनाएं

1. एक शेकर में काॅफी, शक्कर और पानी मिलाकर खूब अच्छी तरह शेक करें। आप ब्लैंडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. अब इसमें चिल्ड मिल्क, वैनिला आइसक्रीम और आइस क्यूब्स डालकर दोबारा शेक करें।

3. अब काॅफी को एक लंबे गिलास में भरें। ऊपर से व्हिप्ड क्रीम से टाॅप करें। कोको पाउडर से डस्ट करें या ग्रेटेड चाॅकलेट से सजाएं और फ्रैप्पे काॅफी को तुरंत सर्व करें।

Full View

Tags:    

Similar News