Fara : छत्तीसगढ़ का पारंपरिक व्यंजन फरा, क्या आपने खाया है... जानें विधि

फरा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक व्यंजन है. ये एक ऐसी डिश है, जिसे आप सुबह के नाश्ते या शाम को स्नैक्स में खा सकते हैं. यह एक पौष्टिक डिश है.

Update: 2024-04-03 06:13 GMT

फरा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक व्यंजन है. ये एक ऐसी डिश है, जिसे आप सुबह के नाश्ते या शाम को स्नैक्स में खा सकते हैं. यह एक पौष्टिक डिश है.  आज हम आपको फरा बनाने की विधि बता रहे है। इसे पके हुए चावल (भात) से बनाया जाता है।




फरा बनाने के लिए सामग्री

1. उबला चावल (भात) - 1 कटोरी

2. चावल का आटा - 2 कटोरी

3. खड़ा तिल - 2 चम्मच

4. खड़ा लाल मिर्च - 1-2 कलियाँ

5. मीठी पत्ती - थोडा सा

6. नमक - स्वादानुसार

7. तेल - तलने के लिए




बनाने की विधि

1. सबसे पहले भात और चावल आटे को पानी मिलाकर गूंध ले।

2.अब इस गूंधे हुए आटे की छोटी छोटी लोई लेकर उसे पतली बत्ती की तरह बना ले।

3. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करे।

4. उसमे तिल, मीठी पत्ती और मिर्ची डालकर तड़का लगाए।




5. अब उसमे पानी (आवश्यकतानुसार उतना पानी डाले जितने में फरा डूब जाये) डाल दे।

बनाये हुए फरे को उसमे डाल कर ढँक दे।

6. जब पानी सूखने लगे तो इसे हलके से चलाये ताकि ये चिपके नहीं।




7. पकने पर इसे आप टमाटर की चटनी के साथ सर्व करे।

Tags:    

Similar News